6 साल में करोड़पति बन गई एक लेडी सरपंच; हर महीने मिलते थे 3000 रुपए, घर में मिले 12 करोड़

मध्य प्रदेश के रीवा जिले की एक लेडी सरपंच के यहां मंगलवार को पड़ी LOKAYUKT RAID ने सबको चौंका कर रख दिया है। क्या आपको पता है कि सरपंच को सरकार हर महीने कितना मानदेय देती है? इस लेडी सरपंच के यहां इतनी प्रॉपर्टी मिली, जो अच्छे-खासे बिजनेसमैन नहीं कमा पाते।

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले की बैजनाथ ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सुधा जितेंद्र सिंह के यहां मंगलवार को पड़ी लोकायुक्त रेड में जितनी प्रॉपर्टी मिली, उसने सबको हैरान कर दिया। लोकायुक्त ने रीवा-सतना रोड शारदापुरम कॉलोनी गोड़हर स्थित सरपंच के घर पर रेड की थी। इसकी आलीशन बंगल की कीमत ही करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें एक स्वीमिंग पूल भी बनवाया गया था। सुधा 2015 में सरपंच बनी थी। 6 साल में ही वो करोड़पति बन गई।

यह भी पढ़ें-बच्चों की जिदंगी बर्बाद होते नहीं देख सकता...इंजीनियर पति-पत्नी ने किया सुसाइड, फिर बेटा-बेटी का काटा गला

Latest Videos

12 करोड़ रुपए से अधिक प्रॉपट्री मिली
रेड के दौरान सरपंच के यहां से 2 क्रेसर मशीन, एक मिक्चर मशीन, एक ब्रिक मशीन व 30 बड़े वाहन जिसमें चेन माउन्ट, जेसीबी, हाइवा, लोडर, ट्रेक्टर, इनोवा, स्कार्पियो, ईंट मशीन आदि (जिनकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है) मिलीं। 

इसके अलावा 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, 12 लाख रुपये जीवन बीमा पॉलिसी व बैंक खाते में जमा तथा 36 भूखंड के दस्तावेज मिले हैं। इनमें से 12 भूखंड की कीमत 80 लाख रुपए है। यानी कुल 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति पाई गई। यह कार्रवारी जारी है। एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सरपंच के चार ठिकानों पर जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें-एमपी में एक अफसर से बात करते-करते न्यूड हो गई लड़की, वीडियो कॉल में जो हुआ वह हैरान वाला था

पति ठेकेदारी करता है
सरपंच का पति ठेकेदारी का काम करता है। पति-पत्नी दोनों मिलकर सरकारी योजनाओं का खूब लाभ उठा रहे थे। लोयुक्त एसपी का कहना है कि अभी जांच जारी है, इसलिए प्रॉपर्टी का पूरा मूल्यांकन बाद में होगा। आपको बात दें कि एक सरपंच को सरकार करीब 2500 रुपए महीने मानदेय मिलता है। इसके अलावा कुछ अन्य भत्ते। यानी करीब 3000 रुपए महीने मानदेय दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें-टशन में कमलनाथ! MP के अफसरों को खुला चैलेंज..2 साल बाद हमारी सरकार आएगी फिर क्या करोगे?

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान