
कटक. ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह भारी कोहरे की वजह से भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। इस ट्रेन हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। घायलों में 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
कोहरे की वजह से घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है। ट्रेन हादसे की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1072 पर ली जा सकती है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया, 'सलागांव के नजदीक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 40 लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।'
मालगाड़ी से टकरा गई ट्रेन
हादसा गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब सलागांव और निरगुंडी के बीच हुआ। गाड़ी नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकरा गई जिससे ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई।
कटक से 15 किमी दूर हुआ हादसा
लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने घायलों को ट्रेन से निकालने में मदद की। मुंबई से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में कुल 22 कोच थे। हादसा कटक से करीब 15 किमी दूर हुआ है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.