तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन अकेलेपन से हैं परेशान, राहत देने के चक्कर में मुसीबत में फंस गए अधीक्षक

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे आप नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। वह अकेलेपन से परेशान हैं। उन्हें राहत देने के चक्कर में जेल नंबर 7 के अधीक्षक मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में मालिश कराने और शाही भोजन करने की उनकी तस्वीरें आई थी। इन दिनों वह अकेलेपन से परेशान हैं।

सत्येंद्र ने जेल के अधीक्षक से कुछ कैदियों को उनके सेल में भेजने की गुहार लगाई थी ताकि बातचीत कर सकें और अकेलापन दूर हो। अधीक्षक ने सत्येंद्र को राहत पहुंचाने के लिए दो कैदियों को उनसे सेल में भेज दिया। अब इसके चलते अधीक्षक की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें नोटिस भेजा गया है।

Latest Videos

सत्येंद्र जैन ने अनुरोध किया था- बातचीत के लिए भेज दीजिए दो कैदी

तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल नंबर 7 के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया है। यह कार्रवाई बिना अनुमति लिए सत्येंद्र जैन के सेल में दो कैदियों को शिफ्ट करने के चलते हुई है। सत्येंद्र जैन ने कहा था कि वह अकेला महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने डॉक्टर की सलाह के आधार पर बातचीत के लिए दो कैदियों को अपने सेल में ट्रांस्फर करने का अनुरोध किया था। इसके बाद अधीक्षक ने दो कैदियों को उनके सेल में भेज दिया था।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने 7 मई और 11 मई को जेल अधीक्षक को दो पत्र लिखा था और दो कैदियों को अपने सेल में भेजने की गुहार लगाई थी। जब तिहाड़ जेल प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत दोनों कैदियों को उनके सेल में वापस भेज दिया गया। इसके साथ ही जेल नंबर 7 के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। जेल प्रशासन के अनुसार अधीक्षण ने बिना अपने सीनियर अधिकारियों को जानकारी दिए दो कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल में भेजा था।

जेल मंत्री थे सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन को ईडी (Enforcement Directorate) ने पिछले साल मई में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वह करीब एक साल से जेल में बंद हैं। गिरफ्तार किए जाने से पहले वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कैबिनेट के सदस्य थे। वह स्वास्थ्य और जेल विभाग के मंत्री थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh