आंतकियों पर नकेल कसने के लिए NIA की बड़ी कार्रवाई, कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में कई जगह छापेमारी

Published : May 15, 2023, 09:52 AM ISTUpdated : May 15, 2023, 11:34 AM IST
NIA Raids

सार

NIA ने टेरर फंडिंग मामले में पुलवामा और शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई पूंछ में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है। इससे पहले NIA ने 11 मई को घाटी में छापेमारी की थी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने वाले आतंकियों पर नकेल कसने के लिए NIA (National Investigation Agency) ने बड़ी कार्रवाई की है। टेरर फंडिंग के मामले में NIA ने कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी की है।

मामला पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम करने वाले आतंकी समूहों द्वारा को जा रही फंडिंग और आपराधिक साजिश से संबंधित है। 11 मई को NIA ने कांसीपोरा में अब्दुल खालिक रेगू, सैयद करीम में जावीद अहमद धोबी और बारामूला जिले की सांगरी कॉलोनी में शोएब अहमद चूर के घर पर आतंकवादी साजिश रचने के मामले में छापेमारी की थी।

पूंछ में आतंकी हमले के बाद एक्शन में है NIA

पिछले दिनों आतंकियों ने पूंछ में सेना के वाहन पर हमला किया था। आतंकियों ने आईईडी का इस्तेमाल कर सेना के एक वाहन को उड़ा दिया था। इसके बाद गाड़ी को घेरकर फायरिंग की गई थी। इसमें पांच जवानों की जान गई थी। इसके बाद NIA ने कार्रवाई तेज कर दी है। पूंछ हमले के बाद राजौरी जिले में घने जंगलों वाले इलाके में कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इससे पहले एनआईए ने कोर्ट के आदेश के अनुसार गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तीन आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क किया था।

कश्मीर में जी-20 की बैठक से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान

दरअसल, 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आकाओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश बढ़ा दी है। इसके लिए नए-नए नाम से आतंकवादी समूह बनाए गए हैं। इन संगठनों ने पिछले तीन वर्षों में किए गए अधिकांश आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है। कश्मीर में जी-20 की बैठक बुलाई गई है। इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

ड्रोन की मदद से की जा रही हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई

पिछले दिनों एनआईएन ने कहा था, "जांच के दौरान पता चला है कि पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियार और ड्रग्स जम्मू-कश्मीर पहुंचाए गए हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों के आका जम्मू-कश्मीर में अपने आतंकियों तक बम और बंदूकें ड्रोन की मदद से भेज रहे हैं।" मई में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सहायता से NIA ने श्रीनगर, बारामूला, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, बडगाम, पुंछ, राजौरी और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर छापे मारे हैं।

PREV

Recommended Stories

Street Dogs को दिन में 2 बार चिकन राइस, यहां की सरकार एक कुत्ते पर हर दिन खर्च करेगी 50 रु.
UP-MP या बिहार नहीं, भारत के 10 सबसे साफ शहर में कर्नाटक के 6 शहर