विदेश मंत्री एस जयशंकर की गॉगल्स वाली तस्वीर वायरल, किसी ने कहा- टॉम क्रूज तो, किसी ने जेम्स बॉन्ड

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है। इसमें वह गॉगल्स में नजर आ रहे हैं। लोग उनकी तुलना टॉम क्रूज और 007 जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है। एक राजनयिक के रूप में जयशंकर का लंबा करियर रहा है। वह अधिकतर वक्त फॉर्मल लुक में दिखते हैं। इसलिए जब उन्होंने गॉगल्स वाली अपनी तस्वीर ट्वीट की तो लोग तरह-तरह की कमेंट करने लगे। किसी ने उन्हें जेम्स बॉन्ड तो किसी ने टॉम क्रूज कहा।

 

Latest Videos

 

एस जयशंकर ने रविवार को स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने जॉनसन के साथ की एक तस्वीर ट्वीट की थी। जयशंकर ने लिखा, "स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन से मिलकर अच्छा लगा। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर बात की है।"

जयशंकर ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह गॉगल्स में थे। इसे देख लोग उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर से करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि आप टॉम क्रूज और ब्रैड पिट को पीछे छोड़ देंगे। एक यूजर ने कहा कि यह 007 का असली लुक है। दरअसल, 007 हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले जासूस का कोड है। वहीं, एक यूजर ने "Men In Black," और एक अन्य यूजर ने "किलर लुक" बताया। Men In Black हॉलीवुड फिल्म सीरीज का नाम है।

स्वीडन की यात्रा पर हैं एस जयशंकर

एस जयशंकर स्वीडन की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री के रूप में वह पहली बार स्वीडन गए हैं। रविवार को उनकी मुलाकात स्वीडन के विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम और रक्षा मंत्री पाल जोंसन के साथ हुई। स्वीडन के विदेश मंत्री के साथ जयशंकर ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन संघर्ष के बाद यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने जैसे मुद्दों पर बात की। बता दें कि हथियारों के निर्माण के मामले में स्वीडन अहम देश है। लड़ाकू विमान ग्रिपेन बनाने वाली SAAB कंपनी इसी देश की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब