विदेश मंत्री एस जयशंकर की गॉगल्स वाली तस्वीर वायरल, किसी ने कहा- टॉम क्रूज तो, किसी ने जेम्स बॉन्ड

Published : May 15, 2023, 08:11 AM ISTUpdated : May 15, 2023, 08:39 AM IST
S Jaishankar pic in goggles

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है। इसमें वह गॉगल्स में नजर आ रहे हैं। लोग उनकी तुलना टॉम क्रूज और 007 जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं।

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है। एक राजनयिक के रूप में जयशंकर का लंबा करियर रहा है। वह अधिकतर वक्त फॉर्मल लुक में दिखते हैं। इसलिए जब उन्होंने गॉगल्स वाली अपनी तस्वीर ट्वीट की तो लोग तरह-तरह की कमेंट करने लगे। किसी ने उन्हें जेम्स बॉन्ड तो किसी ने टॉम क्रूज कहा।

 

 

एस जयशंकर ने रविवार को स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने जॉनसन के साथ की एक तस्वीर ट्वीट की थी। जयशंकर ने लिखा, "स्वीडन के रक्षा मंत्री पाल जॉनसन से मिलकर अच्छा लगा। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर बात की है।"

जयशंकर ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह गॉगल्स में थे। इसे देख लोग उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर से करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि आप टॉम क्रूज और ब्रैड पिट को पीछे छोड़ देंगे। एक यूजर ने कहा कि यह 007 का असली लुक है। दरअसल, 007 हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले जासूस का कोड है। वहीं, एक यूजर ने "Men In Black," और एक अन्य यूजर ने "किलर लुक" बताया। Men In Black हॉलीवुड फिल्म सीरीज का नाम है।

स्वीडन की यात्रा पर हैं एस जयशंकर

एस जयशंकर स्वीडन की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री के रूप में वह पहली बार स्वीडन गए हैं। रविवार को उनकी मुलाकात स्वीडन के विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम और रक्षा मंत्री पाल जोंसन के साथ हुई। स्वीडन के विदेश मंत्री के साथ जयशंकर ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने, इंडो-पैसिफिक, यूक्रेन संघर्ष के बाद यूरोपीय रणनीतिक स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम मुक्त करने जैसे मुद्दों पर बात की। बता दें कि हथियारों के निर्माण के मामले में स्वीडन अहम देश है। लड़ाकू विमान ग्रिपेन बनाने वाली SAAB कंपनी इसी देश की है।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग