बिहार के बाद अब तमिलनाडु में शराब कांड: जहरीली शराब पीने से 13 मौतें, चार पुलिसवाले सस्पेंड

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब पीने से मारे गए पीड़ितों के परिजन को दस-दस लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया है।

Tamil Nadu liquor case: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है। दो जिलों में मौतों को रिपोर्ट किया गया है। पुलिस ने कहा कि 9 लोगों की मौत विल्लुपुरम जिले में हुई है जबकि चार की मौत चेंगलपट्टू जिले में हुई है। इसके अलावा कई दर्जन लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के साथ 9 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब पीने से मारे गए पीड़ितों के परिजन को दस-दस लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। जबकि अस्पताल में भर्ती लोगों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि सरकार देगी। चार पुलिसवालों को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।

Latest Videos

30 से अधिक लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

जहरीली शराब कांड में 30 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

9 आरोपियों को किया गया अरेस्ट

मौतों के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब की आपूर्ति करने के आरोप में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विशेष टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने किया अहेतुक सहायता का ऐलान

जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के परिजन के लिए राज्य सरकार ने अहेतुक सहायता का ऐलान किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और इलाज कराने वालों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। स्टालिन ने कहा कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जहरीली शराब  कांड में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक का सीएम कौन...डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया? पर्यवेक्षकों ने सुनी विधायकों के मन की बात, खड़गे करेंगे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड