आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ की पहली मंत्रिस्तरीय मीटिंग में हिस्सा लेंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

राजीव चंद्रशेखर भारत-यूरोपीय संघ टीटीसी में भाग ले रहे उस मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पीयूष गोयल शामिल हैं।

Rajeev Chandrasekhar Brussels visit: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बेल्जियम के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को रवाना हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर यहां भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की मंत्रिस्तरीय मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पहली मंत्रिस्तरीय मीटिंग 16 मई को शेड्यूल्ड है। राजीव चंद्रशेखर भारत-यूरोपीय संघ टीटीसी में भाग ले रहे उस मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ. एस जयशंकर और पीयूष गोयल शामिल हैं।

अप्रैल 2022 में टीटीसी को किया गया था लांच

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन द्वारा अप्रैल 2022 में एक रणनीतिक समन्वय तंत्र के रूप में टीटीसी लांच किया गया था। इसका उद्देश्य भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार, विश्वसनीय प्रौद्योगिकी और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूती प्रदान करना है।

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, सामरिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल गवर्नेंस और डिजिटल कनेक्टिविटी सत्र के अलावा हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के साथ साथ व्यापार, निवेश और लचीली मूल्य श्रृंखलाओं पर कार्यकारी समूहों के सत्रों में हिस्सा लेंगे। यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष मार्ग्रेथ वेस्टीज और वैलेस डोंब्रोव्स्की इन सत्रों का समन्वय करेंगे।

अलग-अलग मीटिंग्स भी मंत्री करेंगे

डॉ. एस जयशंकर और पीयूष गोयल के साथ राजीव चंद्रशेखर, बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ भी अलग-अलग मीटिंग्स में शिरकत करेंगे। राजीव चंद्रशेखर यूरोपीय संघ और भारत में सीईओ/सी-स्तर की प्रासंगिक प्रौद्योगिकी कंपनियों के चुनिंदा समूह के साथ हितधारकों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चर्चा का उद्देश्य उन नीतियों पर दृष्टिकोण साझा करना है जिससे यूरोपीय संघ और भारत के बीच प्रौद्योगिकी निवेश और सहयोग के लिए ज्यादा अनुकूल वातावरण बन सकता है। वे सेमीकंडक्टर्स के क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियों का विकास और मजबूत आपूर्ति शृंखला स्थापित करने पर भी विचार साझा करेंगे। केंद्रीय मंत्री, ल्यूवेन में आईएमईसी मुख्यालय का भी दौरा करेंगे। हेडक्वार्टर विजिट के दौरान वह इसके सीओओ और अन्य टॉप आफिसर्स से मुलाकात के साथ यहां के रिसर्च आदि के बारे में जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़ें:

जानिए कौन हैं सीबीआई के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद, 22 साल की उम्र में बन गए थे आईपीएस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!