Karnataka: बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस से चुनाव लड़े पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने लगाया बड़ा आरोप, यह है हार की वजह

Published : May 14, 2023, 11:10 PM IST
Jagadish Shettar

सार

बीजेपी ने उनको निशाना बनाकर क्या हासिल कर लिया, वह तो राज्य की सत्ता खो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट अब निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा आम चुनाव को भी प्रभावित करेगा।

Karnataka election results 2023: बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस की टिकट पर लड़े पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को हार का सामना करना पड़ा है। हुबली-धारवाड़ सीट से चुनाव हारने के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम शेट्टार ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनको हरवाने के लिए धनबल का प्रयोग किया। मतदाताओं को 500-1000 रुपये बांटे गए। धनबल और दबाव की रणनीति की वजह से उनकी हार हुई। हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराना ही उनका लक्ष्य था, उनकी वजह से कांग्रेस को कम से कम 20-25 सीटों को जीतने में मदद मिली है।

क्या कहा जगदीश शेट्टार ने?

पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी ने उनको हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। सरकारी दबाव और धनबल के प्रयोग से उनको हराया गया। मतदाताओं को पहली बार पैसे बांटे गए। उन्होंने कहा कि वह पिछला चुनाव जीते लेकिन एक भी पैसा नहीं बांटे हैं। लेकिन बीजेपी ने नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। शेट्टार ने बताया, "पिछले छह चुनावों में, मैंने धन बल का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है, कभी भी मतदाताओं को पैसा नहीं बांटा है। (यह) पहली बार है कि भाजपा उम्मीदवार ने मतदाताओं को 500-1000 रुपये वितरित किए हैं।"

जगदीश शेट्टार ने कहा कि हुबली निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सारे व्यवसायी और उद्योगपति हैं। दबाव की रणनीति ने परिणाम को प्रभावित किया। भाजपा ने उन्हें हराने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनको निशाना बनाकर क्या हासिल कर लिया, वह तो राज्य की सत्ता खो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट अब निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा आम चुनाव को भी प्रभावित करेगा।

बताया क्यों छोड़ दी थी बीजेपी

छह बार के विधायक रहे जगदीश शेट्टार ने कि उन्होंने गलत व्यवहार के कारण भाजपा छोड़ दी थी। वह चुनाव भले ही हार गए हैं लेकिन बीजेपी को तमाम सीटों पर नुकसान करने में सफल भी रहे।

येदियुरप्पा ने कहा-शेट्टार ने गलती की...

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सबसे बड़े लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि शेट्टार ने गलती की है। येदियुरप्पा ने कहा कि हमने उन्हें राज्यसभा सदस्यता देने का वादा किया था। साथ ही केंद्र में मंत्री बनाने का वादा किया। अमित शाह ने खुद शेट्टार से बात की थी लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने पार्टी छोड़कर गलती की।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार शपथ ग्रहण गुरुवार को, चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग