NCP नेता जितेंद्र अव्हाण के बिगड़े बोल: भगवान राम को मांसाहारी बताया, BJP ने दर्ज कराई FIR

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र अव्हाण ने विवादास्पद बयान दिया है, जिसके बाद बवाल मच गया है। एनसीपी नेता के बयान पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है और कहा कि राम भक्त ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

Jitendra Awhad's Comment. एक तरफ पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां कर रहा है, वहीं राजनीति से जुड़े लोग बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है। जहां के एनसीपी विधायक जितेंद्र अव्हाण के बयान से राजनीति गर्म हो गई है। अव्हाण ने भगवान राम को मांसाहारी बता दिया, जिसके बाद बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। पार्टी ने भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी करने पर एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

शिरडी कार्यक्रम में क्या बोले जितेंद्र अव्हाण

Latest Videos

महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी विधायक ने कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वे मांसाहारी थे। तर्क दिया कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी कैसे हो सकता है। वे शाकाहारी भोजन की तलाश कैसे करेंगे, यह बात लोगों को सोचनी चाहिए। अव्हाण ने आगे कहा कि भगवान हमारी तरह बहुजन थे। हम जानवरों का शिकार करके खाते हैं, वे भी इसी तरह बहुजन थे। वे भगवान राम का उदाहरण देकर लोगों को शाकाहारी बनाना चाहते हैं, लेकिन वे शाकाहारी नहीं थे। एनसीपी नेता ने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि आजादी के सबसे बड़े नेता गांधी जी ओबीसी थे, यह बात आरएसएस को स्वीकार नहीं है। गांधी की हत्या का असली कारण भी जातिवाद बता दिया।

बीजेपी ने किया पलटवार

भगवान राम पर विवादास्पद बयान देने के बाद बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात अव्हाण के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करके आपको क्या खुशी मिलती है, पता नहीं लेकिन इससे आपका आचरण समझ आता है। भाजपा ने चेतावनी दी कि ऐसी भाषा रामभक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनसीपी नेता बयान पर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें

ADR Report: कारपोरेट्स से मिला 70 प्रतिशत दान BJP के खाते में पहुंचा, नंबर दो पर यह पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi