Los Angeles Olympics 2028: इतिहास रचेगा एलए मेमोरियल कोलिजीयम, होगी शानदार शुरुआत

Published : Jun 22, 2024, 05:16 PM ISTUpdated : Jun 22, 2024, 05:29 PM IST
LA Memorial Coliseum

सार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ओलंपिक 2028 का आयोजन होगा। एथलेटिक्स गेम्स एलए मेमोरियल कोलिजीयम में आयोजित किए जाएंगे। 

खेल डेस्क। वर्ल्ड एथलेटिक्स, लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक (Los Angeles Olympic 2028) और पैरालंपिक खेल आयोजन समिति (LA28) ने 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाने वाले ओलंपित प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब ओलंपिक के एथलेटिक्स खेल प्रतिष्ठित एलए मेमोरियल कोलिजीयम में आयोजित किए जाएंगे। यह तीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला स्टेडियम बनकर इतिहास बनाएगा। इससे ट्रैक और फील्ड एथलीट गेम्स की शानदार शुरुआत होगी।

वर्ल्ड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन ने कहा कि हम LA28 के कार्यक्रम में किए गए बदलाव को समर्थन दे रहे हैं। यह बदलाव एथलेटिक्स में इनोवेशन और हमारे एथलीटों की ग्लोबल प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। पहले सप्ताह में एथलेटिक्स को प्राथमिकता देने से रोमांचक शुरुआत होगी। इससे दुनिया भर के दर्शक आकर्षित होंगे।

लॉस एंजिल्स 2028 में तैराकी प्रतियोगिताएं दूसरे सप्ताह में होंगी। मैराथन प्रतियोगिताएं अंतिम सप्ताहांत तक जारी रहेंगी। समापन समारोह के दौरान पदक दिए जाएंगे। यह परंपरा 1896 में प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेलों के बाद से जारी है।

क्रिप्टो.कॉम एरिना में होंगे जिमनास्टिक्स

जिमनास्टिक्स का आयोजन क्रिप्टो.कॉम एरिना में किया जाएगा। इसे पहले स्टेपल्स सेंटर के नाम से जाना जाता था। यह लॉस एंजिल्स लेकर्स, स्पार्क्स और किंग्स का होम टाउन है। तैराकी के खेलों का आयोजन सोफी स्टेडियम में किया जाएगा। यह एनएफएल के रैम्स और चार्जर्स का घर है। बास्केटबॉल का आयोजन इंट्यूट डोम में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी का धांसू अंदाज, रांची की सड़कों पर चलाते नजर आए Yamaha R1-z मोटरसाइकिल- Watch Video

तीसरी बार लॉस एंजिल्स में होंगे ओलंपिक गेम्स

बता दें कि लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक गेम्स 14-30 जुलाई 2028 तक आयोजित किए जाएंगे। दुनिया के सबसे बड़े इस खेल आयोजन में 200 से अधिक देश हिस्सा लेंगे। 10,000 से अधिक एथलीट 35 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। 1932 और 1984 के खेलों के बाद यह तीसरी बार है जब लॉस एंजिल्स ओलंपिक की मेजबानी करेगा।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला