सब्जी के लिए नहीं थे खुल्ले पैसे तो मजबूरी में खरीदा एक टिकट, चंद घंटों बाद गरीब पेंटर बन गया करोड़पति

कोट्टायम जिल के अयमनम के रहने वाले सदानंद ने ड्रॉ निकलने से महज कुछ घंटों पहले ही लॉटरी का टिकट खरीदा था। सदानंद को भी यकीन नहीं था कि उनकी किस्मत चमकने वाली है। 77 साल के सदानंद ने केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी का टिकट खरीदा था।  

Kerala Lottery Winner: कहते हैं, भगवान जब देते हैं तो छप्पर फाड़ के देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ केरल के एक शख्स के साथ, जब उसकी 1-2 नहीं बल्कि 12 करोड़ की लॉटरी लग गई। पेशे से पेंटर सदानंद ओलीपराम्बिल नाम के इस शख्स ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत एक दिन इस तरह चमकेगी। कोट्टायम जिल के अयमनम के रहने वाले सदानंद ने ड्रॉ निकलने से महज कुछ घंटों पहले ही लॉटरी का टिकट खरीदा था। सदानंद को भी यकीन नहीं था कि उनकी किस्मत चमकने वाली है। थोड़ी देर बाद ही लॉटरी का जैकपॉट सदानंद के नाम लग गया और वो देखते ही देखते करोड़पति बन गए। 

सब्जी के पैसों से खरीदा लॉटरी का टिकट : 
सदानंद सुबह-सुबह घर का सामान और सब्जी लेने के लिए बाजार निकले थे। उनके पास 500 रुपए का नोट था। सब्जी वाले ने जब छुट्टे देने से मना किया तो उन्होंने वहीं पास में एक एजेंट की दुकान से 300 रुपए की लॉटरी खरीद ली। इसके बाद बचे हुए पैसों की उन्होंने सब्जी खरीदी और चुपचाप घर लौट आए।  

Latest Videos

सदानंद को नहीं पता था, किस्मत दे चुकी दरवाजे पर दस्तक :  
वैसे तो सदानंद लंबे समय से लॉटरी खरीदते आ रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि अब उनकी किस्मत चमकने वाली है। सदानंद ने तो बस ये सोचकर टिकट लिया था कि कोई छोटा-मोटा इनाम तो निकल ही जाएगा। 77 साल के सदानंद ने केरल सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी (क्रिसमस न्यू ईयर बंपर 2021-22) का टिकट खरीदा था।  

बच्चों की जिंदगी बनाना चाहते हैं सदानंद : 
जब लॉटरी बेचने वाले एजेंट ने उन्हें बताया कि उनके नाम 12 करोड़ रुपए का इनाम निकला है तो सदानंद को यकीन ही नहीं हुआ। बता दें कि सदानंद को टैक्स (Income Tax) काटने के बाद करीब 7.39 करोड़ रुपए मिले। सदानंद के मुताबिक, लॉटरी से मिले पैसों का इस्तेमाल वो अपने बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने में करेंगे। सदानंद ने जिस क्रिसमस बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था, उसमें पहला इनाम 12 करोड़ रुपए और दूसरा इनाम 3 करोड़ रुपए का है। वहीं तीसरा इनाम 7 लाख रुपए का है। 

ये भी देखें : 

रिक्शेवाले ने लिया था 3 लाख का कर्ज, अगले ही दिन लगी ऐसी लॉटरी कि बन गया करोड़पति

कर्ज में गले तक डूबा था ये शख्स, घर बेचने से ठीक 2 घंटे चंद रुपयों में खरीदा एक टिकट और बन गया करोड़पति

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में मिट्टी-गोबर बना महिलाओं के वरदान, एक महीने में कमा डाले लाखों रुपए । MahaKumbh 2025
महाकुंभ 2025 में शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती की ग्रैंड एंट्री, देखें साधुओं का धमाकेदार अंदाज
Mahakumbh Viral Video: न पानी न टेंट, महाकुंभ 2025 में अव्यवस्थाओं का अंबार, दर-दर भटक रहे लोग
LIVE: राम मंदिर, अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की आरती | Ram Mandir | Ayodhya
महाकुंभ में घुसे आतंकी! एक साथ दिखा NSG, ATS और UP पुलिस कमांडो का एक्शन