कॉर्मशियल LPG सिलेंडर की कीमत में आज 1 जुलाई से 30 रुपये की गिरावट, जानें किस शहर में क्या है नई रेट?

स्टेट बैक्ड ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 1 जुलाई से 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है।

sourav kumar | Published : Jul 1, 2024 6:13 AM IST / Updated: Jul 01 2024, 12:49 PM IST

LPG Commercial Cylinder Price: स्टेट बैक्ड ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 1 जुलाई से 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की है। इसके बाद, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब दिल्ली में 1,646 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 1,676 रुपये था। मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत ₹1,598 है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत ₹1,756 है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।

देश में घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। इस तरह से देश के अलग-अलग शहरों में गैस की कीमत अलग-अलग है। दिल्ली में ₹803, कोलकाता में ₹829, चेन्नई में ₹818.50 और मुंबई में ₹802.50 पर खुदरा बिक्री जारी रहेगा। आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) जैसी राज्य के स्वामित्व वाली OMCs बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में कन्नड़ लोगों के लिए नौकरियों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का होगा आयोजन, अभिनेत्री पूजा गांधी ने किया समर्थन

क्यों घटते-बढ़ती है कीमतें?

हर महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमतों में बार-बार बदलाव बाजार के माहौल को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें, टैक्स से जुड़ी नीतियां और आपूर्ति-मांग जैसे अलग-अलग कारण पैसों से जुड़े फैसलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि हालिया कीमत में कमी के पीछे के सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि तेल बांटने वाली कंपनियां व्यापक आर्थिक स्थितियों और बाजारों के प्रति जवाबदेह हैं। मौजूदा आर्थिक माहौल को देखते हुए LPG की कीमतों में कटौती विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय, वाणिज्यिक LPG सिलेंडरों पर बहुत अधिक निर्भर हैं।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में उपसभापति के पद के लिए खींचतान हुई तेज, जानें विपक्षी दल TMC और AAP ने किसके नाम को किया आगे?

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kedarnath Avalanche : पहाड़ों से आती दिखी आफत, भरभराकर गिरा बर्फ का पहाड़ #Shorts #Kedarnath
कथावाचक Pradeep Mishra को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
सत्र के बीच आखिर क्यों Rahul Gandhi और Sanjay Singh समेत सभी विपक्षी नेता करने लगा नारेबाजी
Weather Update: उत्तर भारत में अगले चार दिन भारी बारिश, इन राज्यों में येलो अलर्ट|Monsoon