
M Venkaiah Naidu birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 1 जुलाई को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने इस मौके पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है। इस विशेष अवसर पर, उनके जीवन, सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता पर कुछ विचार भी लिखते हुए कहा कि वैंकेया नायडू गारू के 75वें जन्मदिन पर लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। बता दें कि बीजेपी नेता वैकेंया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को चावातापलेम आंध्र प्रदेश में हुआ था।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू अपनी शुरुआती जिंदगी में एक छात्र नेता के तौर पर उभरे। वे कॉलेज के दिनों से ही वेंकैया नायडू आम आदमी के कल्याण में काफी दिलचस्पी रखते थे। वो आज के वक्त में एक बेहद लोकप्रिय छवि वाले नेता माने जाते हैं। उन्हें लोग अच्छे वक्ता और किसानों, ग्रामीणों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के मुद्दे उठाने के लिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें: अपनों के ही सामने बह गई 5 जिंदगीय, लोनावला में भुशी बांध के पास हुए हादसे में डूबे लोग, वीडियो वायरल
कब-कब कौन से पद पर रहे वेंकैया नायडू?
वेंकैया नायडू ने अब तक के अपने जीवन काल में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने इस दौरान देश की काफी सेवा भी की है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में नए ट्रैफिक सिस्टम से आएगी क्रांति, जानें कैसे काम करेगा और क्या है इसके फायदे?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.