सार
इंसान को सबसे ज्यादा दुख शायद तब होता है, जब उनका कोई अपना दुनिया से अलविदा कह दे। हालांकि, ये दुख तब और ज्यादा बढ़ जाता है, जब किसी अपने की मौत को खुद की आंखों से देखे और बेबस होकर बचा नहीं पाए।
Bhushi Dam Viral Video: इंसान को सबसे ज्यादा दुख शायद तब होता है, जब उनका कोई अपना दुनिया से अलविदा कह दे। हालांकि, ये दुख तब और ज्यादा बढ़ जाता है, जब किसी अपने की मौत को खुद की आंखों से देखे और बेबस होकर बचा नहीं पाए। कुछ ऐसा ही नजारा बीते रविवार (30 जून) को देखने को मिला, जब परिवार वालों के सामने ही लोनावला (Lonavala) में स्थित भुशी डैम (Bhushi Dam) के एक पास एक ही परिवार के 5 लोग पानी के तेज बहाव के कारण बह कर डूब गए। इस बात की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है। उन्होंने हादसे में 1 महिला समेत 4 बच्चे शामिल है।
डूबे गए कुल 5 लोगों में से 3 की डेड बॉडी बरामद कर ली गई है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन को भुशी डैम एरिया में भारी बारिश और कम रोशनी की वजह से रोक दिया गया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान साहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13), उमेरा उर्फ सलमान आदिल अंसारी (8) के रूप में हुई है। वहीं अदनान शबात अंसारी (4) और मारिया अंसारी (9) की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 'मुंबई मुझे आपकी मदद चाहिए' आखिर क्या हुआ ऐसा कि रतन टाटा को करने पड़ी अपील, वजह जान आपके आंखों में आ जाएंगे आंसू
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल
भुशी डैम से जुड़े हादसे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पानी के तेज बहाव के बीच लोग फंसे हुए है। वहीं दूसरी तरफ परिवार के अन्य लोग खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहे है। ये नजारा वाकई में काफी दिल दहलाने वाला है, जहां लोग अपनों की जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक आगे का सर्च ऑपरेशन सोमवार (1 जुलाई) सुबह फिर से शुरू होगा।
पीड़ित परिवारों का पुणे से था संबंध
रविवार को पुणे के हडपसर से लियाकत अंसारी और यूनुस खान के परिवार के सदस्यों ने भूशी डैम घूमने की योजना बनाई। दोपहर करीब तीन बजे परिवार के 17-18 सदस्य भूशी बांध के पीछे झरने पर पहुंचे। लगातार बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ने से परिवार के 10 सदस्य पानी की धाराओं में फंस गए और डूबने लगे। हालांकि, उनमें से पाँच पानी की धारा से बचने में सफल रहे, जबकि 5 लापता हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्थानीय पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, शिवदुर्ग मित्र मंडल, आपदा मित्र मावल और वन्य जीव संरक्षण संथा मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया।
ये भी पढ़ें: लोन के जिस पैसे से बेटे को दिलाया टेंपो, 13 लोगों के लिए बन गया मौत का कारण, हादसे की वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े