दिल्ली चुनाव के बाद जनता को बड़ा झटका, 144.5 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

Published : Feb 12, 2020, 06:46 PM IST
दिल्ली चुनाव के बाद जनता को बड़ा झटका, 144.5 रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

सार

दिल्ली चुनाव के बाद जनता को बड़ा झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 44.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह 6 पिछले साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। उस वक्त एक सिलेंडर की कीमत में 220 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। 

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के बाद जनता को बड़ा झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 44.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह 6 पिछले साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। उस वक्त एक सिलेंडर की कीमत में 220 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। अब नई कीमतों के बाद 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 714 रुपए की बजाय अब 858.50 रुपए में मिलेगा। बता दें गैस कंपनियां हर महीने अंतरराष्ट्रीय गैस कीमतों के आधार पर सिलेंडर की कीमतों को तय करती हैं। हालांकि, बड़ी हुई कीमतों का असर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर लेने वालों पर नहीं पड़ेगा। 

सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी। हालांकि सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। इससे सब्सिडी वाले सिलिंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। सरकार ने इसके साथ ही एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ाकर 291.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी है।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 312.48 रु की सब्सिडी 
सब्सिडी पर ग्राहकों को एक साल में 12 सिलेंडर मिलते हैं। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 174.86 रुपए की जगह 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर कर दी है। 

विपक्ष ने साधा निशाना
 कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि उन्होंने जनता की जेब पर करंट लगा दिया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी ने रसोई गैस की क़ीमत 144 रुपये बढ़ाई। 2019 से 2020 यानी एक साल में रसोई गैस की कीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपए, मुंबई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए और कोलकाता में 896 रुपए है।

 मायावती ने भी बोला सरकार पर हमला
 बसपा प्रमुख मायावती ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह गरीबों के लिए 'क्रूर कदम' है। 

जानें कहां कितना महंगा हुआ सिलेंडर

शहर     पुरानी कीमत  नए रेट
दिल्ली714 858.50
कोलकाता  747 896
मुंबई    684.50 829.50
चेन्नई734  881


* दाम मेट्रो शहरों में इण्डेन के सिलेंडर के लिए गए हैं
  
     

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला