PoK में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी, गर्मियों में पाक सेना की मदद से करेंगे घुसपैठ की कोशिश

पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देनी की कोशिश में जुटा है। इसी बीच भारतीय सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सेना का मदद से आतंकी गर्मियों में घुसपैठ की कोशिश करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं।

नई दिल्ली. पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देनी की कोशिश में जुटा है। इसी बीच भारतीय सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सेना का मदद से आतंकी गर्मियों में घुसपैठ की कोशिश करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल एस राजू ने एक मार्च को ही श्रीनगर में एक्सवी कॉर्प्स की कमान संभाली है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में  सभी टेररिस्ट कैंप और 15 लॉन्च पैड में आतंकी भरे हुए हैं। ये आतंकी कश्मीर में आतंकियों के सफाए के बाद घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। 

Latest Videos

कश्मीर में टूटी आतंकियों की कमर
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने बताया, घाटी में सुरक्षाबलों के अभियान के बाद आतंकवाद की कमर टूट चुकी है। पाकिस्तान को यह रास नहीं आ रहा है कि जम्मू कश्मीर में शांति है और कानून व्यवस्था भी अब बेहतर हो रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी उनकी जगह भरने के लिए फिर से घुसपैठ करना चाहते हैं। सेना को आशंका है कि गर्मियों में घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी।

सीजफायर कर घुसपैठ कराता है पाकिस्तान
उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना 30 साल से घुसपैठ में आतंकियों की मदद कर रहा है। मौजूदा वक्त में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन भारत लगातार फायरिंग का जवाब दे रहा है। भारत की ओर से दिए जा रहे जवाब के चलते पाकिस्तान घुसपैठ के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, ऐसे वक्त में पाकिस्तान बुरे मंसूबों को पूरा करने में जुटा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब