PoK में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी, गर्मियों में पाक सेना की मदद से करेंगे घुसपैठ की कोशिश

पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देनी की कोशिश में जुटा है। इसी बीच भारतीय सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सेना का मदद से आतंकी गर्मियों में घुसपैठ की कोशिश करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2020 1:47 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान भारत में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देनी की कोशिश में जुटा है। इसी बीच भारतीय सेना ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सेना का मदद से आतंकी गर्मियों में घुसपैठ की कोशिश करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावली सोमशेखर राजू ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लॉन्च पैड्स में बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल एस राजू ने एक मार्च को ही श्रीनगर में एक्सवी कॉर्प्स की कमान संभाली है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में  सभी टेररिस्ट कैंप और 15 लॉन्च पैड में आतंकी भरे हुए हैं। ये आतंकी कश्मीर में आतंकियों के सफाए के बाद घुसपैठ की कोशिश में जुटे हैं। 

Latest Videos

कश्मीर में टूटी आतंकियों की कमर
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने बताया, घाटी में सुरक्षाबलों के अभियान के बाद आतंकवाद की कमर टूट चुकी है। पाकिस्तान को यह रास नहीं आ रहा है कि जम्मू कश्मीर में शांति है और कानून व्यवस्था भी अब बेहतर हो रही है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी उनकी जगह भरने के लिए फिर से घुसपैठ करना चाहते हैं। सेना को आशंका है कि गर्मियों में घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी।

सीजफायर कर घुसपैठ कराता है पाकिस्तान
उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना 30 साल से घुसपैठ में आतंकियों की मदद कर रहा है। मौजूदा वक्त में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन भारत लगातार फायरिंग का जवाब दे रहा है। भारत की ओर से दिए जा रहे जवाब के चलते पाकिस्तान घुसपैठ के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, ऐसे वक्त में पाकिस्तान बुरे मंसूबों को पूरा करने में जुटा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'