संकट: केजरीवाल सरकार के पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं, केंद्र से मांगी 5000 करोड़ रु की मदद

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर भी संकट के बादल हैं। ऐसे में राज्य भी आर्थिक संकट से जूझने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी है।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते भारत की अर्थव्यवस्था पर भी संकट के बादल हैं। ऐसे में राज्य भी आर्थिक संकट से जूझने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी है। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सरकार के पास अब सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, हमने दिल्ली सरकार के राजस्व का रिव्यू किया है। हमें कर्मचारियों की सैलरी देने और दफ्तरों का खर्च उठाने के लिए 3,500 करोड़ रुपये हर महीने जरूरत है। जबकि पिछले दो महीने से 500-500 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए हैं। बाकी स्रोतों से मिलाकर दिल्ली सरकार के पास कुल  1,735 करोड़ रुपए ही आए हैं। 

Latest Videos

केंद्र सरकार से मांगी मदद
मनीष सिसोदिया ने कहा, इस समय दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट है कि अपने कर्मचारियों की सैलरी कैसे दी जाए। मैंने केंद्र सरकार से तुरंत राहत के तौर पर 5,000 करोड़ रुपए की मांग की है, मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री जी को चिट्ठी लिखी है। 

दिल्ली सरकार को नहीं मिला पैसा
डिप्टी सीएम ने कहा,  वित्त मंत्री ने आपदा राहत कोष से जो पैसा राज्यों को दिए हैं, वो पैसे दिल्ली सरकार को नहीं मिले हैं। इस वजह से दिल्ली में काफी वित्तीय दिक्कतें हैं। दिल्ली सरकार के पास कोई टैक्स नहीं आ रहे हैं, केंद्र सरकार से वैसे भी दिल्ली सरकार को कोई सहायता नहीं मिलती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts