मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए जारी की 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, सांवेर से प्रेमचंद्र को टिकट

मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में अधिकांश नाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति के बाद ही शामिल किए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 10:10 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 04:25 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में अधिकांश नाम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति के बाद ही शामिल किए गए हैं। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार पहले से तय हैं। दरअसल, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक ही इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 

कांग्रेस ने इन पर किया भरोसा

सीट टिकट
दिमनीरविंद्र सिंह तोमर
अंबाह  सत्यप्रकाश सिकरवार
गोहद सुरक्षितमेवाराम जाटव
ग्वालियरसुनील शर्मा
डबरा सुरक्षितसुरेश राजा
भांडेरफूल सिंह बरैया
करैरा  प्रागीलाल जाटव
बमोरीकन्हैया लाल अग्रवाल
अशोक नगरआशा दोहरे
अनूपपुरविश्वनाथ सिंह
सांचीमदनलाल चौधरी
आगर मालवा  विपिन वानखेड़े
हाटपिपल्याराजवीर सिंह बघेल
नेपानगररामसिंह पटेल
सांवेरप्रेमचंद्र गुड्‌डू

भाजपा में पहले से तय हैं उम्मीदवार
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से 22 सीटें वे हैं, जहां से सिंधिया के समर्थक विधायक इस्तीफा देकर आए हैं। इन सीटों पर पूर्व विधायक ही भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में हैं। इनमें से कुछ तो पहले से ही मंत्री भी हैं।

चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन
हाल ही में चुनाव आयोग ने कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन से लेकर सिक्योरिटी मनी तक सभी ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके अलावा चुनाव कार्य से जुड़े सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना होगा। चुनाव से जुड़े हाल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सैनिटाइजर और साबुन-पानी की व्यवस्था भी करनी होगी। घर घर सिर्फ 5 लोग जाकर ही संपर्क कर सकेंगे। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma