मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 36 कैंडिडेट्स के नाम किए फाइनल, पीएम मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग

बीजेपी की सेंटल इलेक्शन कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के 36 कैंडिडेट्स के नामों को फाइनल कर लिया है। 

 

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश का चुनावी बिगुल अनौपचारिक रूप से बज चुका है। राजनीतिक दल, लोगों के बीच अपने अपने दावों और आरोपों के साथ पहुंचना तेज कर दिए हैं। c बीजेपी सूत्रों की मानें तो 39 कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा की गई। मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

किसको कहां से मिला टिकट?

Latest Videos

बीजेपी ने छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विवेक साहू को मैदान में उतारा है। कमलनाथ वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के खेमे के माने वाले रघुराज कंसाना को मुरैना विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो भिंड जिले के लहार विधानसभा सीट से अमरीश गुड्डू को चुनाव मैदान में उतारा है। लहार सीट से कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह चुनाव मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी इमरती देवी को ग्वालियर जिले के डबरा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। झाबुआ की थांदला विधानसभा सभ्ट से कल सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है तो इंदौर की देपालपुर सीट से मनोज पटेल प्रत्याशी होंगे। अरविंद पटेरिया को छतरपुर जिले की राजनगर सीट से, बृजबिहारी पटेरिया को सागर जिले की देवरी सीट से और मोहन सिंह राठौड़ को भितरवार विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर इस साल चुनाव होने हैं। इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होने हैं।

गुरुवार को पीएम मोदी पहुंचे थे भोपाल

पीएम नरेंद्र मोदी, गुरुवार को चुनावी राज्य एमपी के भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी।

यह भी पढ़ें:

सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर AAP नेता राघव चड्ढा ने की निंदा, INDIA bloc की बुधवार को मीटिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts