मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का राहुल के भारत-चीन वाले बयान पर कटाक्ष, बोले -कौनसी गुणवत्ता का नशा करते हैं राहुल?

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि राहुल भारत-चीन सीमा विवाद को 15 मिनट में हल कर सकते हैं इसपर मुझे शक है कि वे किसी उच्च गुणवत्ता का नशा जरूर करते हैं। मैं उनके (राहुल) गुरूओं को उन्हें ऐसी शिक्षा देने पर सलाम करता हूं।

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि राहुल भारत-चीन सीमा विवाद को 15 मिनट में हल कर सकते हैं इसपर मुझे शक है कि वे किसी उच्च गुणवत्ता का नशा जरूर करते हैं। मैं उनके (राहुल) गुरूओं को उन्हें ऐसी शिक्षा देने पर सलाम करता हूं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने राहुल पर ये कटाक्ष किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में साल 2018 के राज्य चुनाव से पहले राहुल ने वादा किया था कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा 10 दिनों के अंदर माफ कर दिया जाएगा लेकिन प्रमाण आप सबके सामने हैं।

Latest Videos

दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने देश में मोर्चा खोल दिया है। इसी को लेकर राहुल गांधी पंजाब-हरियाणा में किसानों के साथ ट्रैक्टर रैली कर इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पंजाब के पटियाला में एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों समेत भारत-चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश की जनता से झूठ बोला और चुपचाप चीन को भारत के 1200 किमी के क्षेत्र को चीन को दे दिया।

सिर्फ अपनी छवि बचाना चाहते हैं पीएम मोदी - राहुल

एक प्रश्न के जवाब में राहुल ने कहा कि मोदी जी को कोरोना महामारी में देश के लोगों की चिंता नहीं है। उन्हें सिर्फ अपनी छवि की चिंता है। अटल टनल के उद्घाटन के दौरान टनल में कोई भी मौजूद नहीं था लेकिन फिर भी मोदी को हाथ हिलाकर अभिवादन करना पसंद आता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह