राइफल शूटर 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, बंदूक से खुद को मारी गोली

Published : Oct 15, 2025, 12:32 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

सार

तमिलनाडु के मदुरै में 10वीं के एक छात्र, जो राइफल शूटर था, ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को बंदूक के इस्तेमाल का शक है और पढ़ाई में अरुचि व भावनात्मक तनाव जैसे कारणों की जांच कर रही है।

चेन्नई: तमिलनाडु के मदुरै में 10वीं क्लास के एक छात्र ने घर पर खुदकुशी कर ली। जांच अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शक है कि बच्चे ने, जो एक ट्रेन्ड राइफल शूटर था, बंदूक से खुदकुशी की है। हालांकि, पुथुर पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अभी यह पक्का नहीं है कि बच्चे ने खुदकुशी के लिए अपनी स्पोर्टिंग राइफल का इस्तेमाल किया था या नहीं। जांच में पता चला है कि बच्चा पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता था और यह जांच की जाएगी कि क्या उसे किसी तरह की परेशानी थी। पुलिस ने यह भी कहा कि वे जांच करेंगे कि छात्र किसी और तरह के इमोशनल तनाव से तो नहीं गुज़र रहा था।

मरने वाले बच्चे के माता-पिता प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद मामले में और ज्यादा साफ तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।

(नोटः खुदकुशी किसी भी समस्या का हल नहीं है। जीने की कोशिश करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल-फ्री नंबर: Toll free helpline number: 1056, 0471-2552056)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला