महादेव ऐप के मालिक का दावा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई जाने की दी थी सलाह

महादेव ऐप के कथित मालिक ने दावा किया है कि भूपेश बघेल ने उनको यूएई जाने की सलाह दी थी।

 

ED charges against Bhupesh Baghel: महादेव ऐप के कर्ताधर्ताओं द्वारा कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये लेने के ईडी के दावे के बाद एक नया दावा हुआ है। महादेव ऐप के कथित मालिक ने दावा किया है कि भूपेश बघेल ने उनको यूएई जाने की सलाह दी थी। मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी शुभम सोनी का आरोप, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान के कुछ दिन पहले आया है।

शुभम सोनी है ईडी का वांटेड

Latest Videos

शुभम सोनी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का वांटेड है। वह वर्तमान में दुबई में है और कथित तौर पर महादेव बेटिंग ऐप का कर्ताधर्ता बताया जा रहा है। उसने वीडियो मैसेज जारी कर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है। सोनी ने कहा कि बघेल के कहने पर ही वह यूएई गया। उसने दावा किया कि वह महादेव ऐप का असली मालिक है। महादेव ऐप सट्टेबाजी की वजह से ईडी के निशाने पर है। बीते दिनों ईडी ने छत्तीसगढ़ में असीम दास नामक कूरियर से 5.39 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। ईडी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि दुबई से शुभम सोनी नामक व्यक्ति ने भूपेश बघेल के लिए कथित धन भेजा था। ईडी ने कहा कि सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उनमें मौजूद 15.59 करोड़ रुपये की रकम जब्त कर ली गई है। ईडी का दावा है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने 508 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को दिए हैं।

इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने किया बैन

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने आदेश जारी कर 22 सट्टेबाजी ऐप्स पर बैन लगा दिया है। सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि अवैध सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक व रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो उन 21 सॉफ्टवेयर और वेबसाइटों में शामिल है जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद केंद्र ने ब्लॉक कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?