महादेव ऐप के मालिक का दावा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई जाने की दी थी सलाह

Published : Nov 05, 2023, 07:54 PM ISTUpdated : Nov 05, 2023, 11:57 PM IST
Bhupesh-Baghel-transferred-unemployment-allowance

सार

महादेव ऐप के कथित मालिक ने दावा किया है कि भूपेश बघेल ने उनको यूएई जाने की सलाह दी थी। 

ED charges against Bhupesh Baghel: महादेव ऐप के कर्ताधर्ताओं द्वारा कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर 508 करोड़ रुपये लेने के ईडी के दावे के बाद एक नया दावा हुआ है। महादेव ऐप के कथित मालिक ने दावा किया है कि भूपेश बघेल ने उनको यूएई जाने की सलाह दी थी। मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी शुभम सोनी का आरोप, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान के कुछ दिन पहले आया है।

शुभम सोनी है ईडी का वांटेड

शुभम सोनी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का वांटेड है। वह वर्तमान में दुबई में है और कथित तौर पर महादेव बेटिंग ऐप का कर्ताधर्ता बताया जा रहा है। उसने वीडियो मैसेज जारी कर भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है। सोनी ने कहा कि बघेल के कहने पर ही वह यूएई गया। उसने दावा किया कि वह महादेव ऐप का असली मालिक है। महादेव ऐप सट्टेबाजी की वजह से ईडी के निशाने पर है। बीते दिनों ईडी ने छत्तीसगढ़ में असीम दास नामक कूरियर से 5.39 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। ईडी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि दुबई से शुभम सोनी नामक व्यक्ति ने भूपेश बघेल के लिए कथित धन भेजा था। ईडी ने कहा कि सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता चला और उनमें मौजूद 15.59 करोड़ रुपये की रकम जब्त कर ली गई है। ईडी का दावा है कि महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने 508 करोड़ रुपये भूपेश बघेल को दिए हैं।

इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने किया बैन

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने आदेश जारी कर 22 सट्टेबाजी ऐप्स पर बैन लगा दिया है। सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि अवैध सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक व रेड्डीअन्नाप्रिस्टोप्रो उन 21 सॉफ्टवेयर और वेबसाइटों में शामिल है जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद केंद्र ने ब्लॉक कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़