महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कावड ने सोमवार को एक कार से 20 लाख रुपये कैश जब्त किया।
ठाणे(Thane). महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्कावड ने सोमवार को एक कार से 20 लाख रुपये कैश जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि साईबाबा जांच चौकी पर रोके गये वाहन के ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो वह सवालों के जवाब नहीं दे सका। आयकर विभाग को इस संबंध में सूचित किया गया है।
बताते चलें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आज पहले भाजपा और बाद में उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। भाजपा की लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम हैं, जबकि शिवसेना की लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा 146, शिवसेना 124 और महायुति के दूसरे सहयोगी दल 18 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]