स्मृति ईरानी ने 93 साल के शख्स को बताया हीरो, तब बुजुर्ग ने पूछा, आप अमेठी क्यों चली गईं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुंबई में मतदान किया। पोलिंग बूथ पर एक 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्हें देखकर स्मृति ईरानी ने उनसे बात की। बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से पूछा- आप अमेठी क्यों चली गईं। इसपर स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं तो यहां आई हूं वोट करने के लिए। मैं आपके बीच में ही हूं।

मुंबई. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुंबई में मतदान किया। पोलिंग बूथ पर एक 93 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्हें देखकर स्मृति ईरानी ने उनसे बात की। बुजुर्ग ने स्मृति ईरानी से पूछा- आप अमेठी क्यों चली गईं। इसपर स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं तो यहां आई हूं वोट करने के लिए। मैं आपके बीच में ही हूं।

"

Latest Videos

"मैं 20 सालों से यहां रह रही हूं"
स्मृति ईरानी ने यहां मीडिया से कहा, "मैं पिछले 20 सालों से यहां रह रही हूं ... लोकतंत्र के इस त्योहार में मैं सभी से बाहर आने और वोट देने की अपील करना चाहूंगी।" उन्होंने कहा, "आज का नायक खन्ना जी है। उन्होंने सेना में सेवा की। 93 साल के हैं और मतदान करने के लिए आए हैं। यह एक प्रेरणा हैं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

महाराष्ट्र में हैं 3237 उम्मीदवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव में कुल 3237 उम्मीदवार हैं। 3 बजे तक महाराष्ट्र में 42.07% मतदान हुआ है। महाराष्ट्र में एक तरफ भाजपा-शिवसेना गठबंधन है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी है। खास बात यह है कि पहली बार ठाकरे परिवार से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान शुरू होते ही मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "मुझे विश्वास है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन लगभग 225 सीटों पर जीत हासिल करेगा। विपक्ष विश्वसनीयता खो चुका है और कहीं नहीं है। लोग मोदी और फडणवीस के साथ हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह