महाराष्ट्र विधानसभा: निलंबन के विरोध में सदन के बाहर धरने पर बैठे भाजपा के 12 विधायक

Published : Jul 06, 2021, 11:25 AM ISTUpdated : Jul 06, 2021, 11:37 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा: निलंबन के विरोध में सदन के बाहर धरने पर बैठे भाजपा के 12 विधायक

सार

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन का मुद्दा गहरा गया है। मंगलवार को इसके विरोध में भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करते रहे।

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र हंगामे में बदल गया है। पहले ही दिन कृषि कानून और ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा करने पर भाजपा के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन पर सत्तापक्ष के विधायकों के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप है। इसके विरोध में मंगलवार को भाजपा विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए।

नो बॉल पर मेरा विकेट लिया, अब मैं दोनों हाथों से बॉलिंग करूंगा
12 विधायकों के निलंबन के बाद सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधायकों के निलंबन के लिए हंगामे की झूठी कहानी रच गई। वहीं, निलंबित विधायक आशीष शेलार ने कहा कि आपने नो बॉल पर मेरा विकेट लिया है। अब मैं सदन के बाहर दोनों हाथों से बॉलिंग करूंगा।

यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, धक्कामुक्की के आरोप के बाद BJP के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

 

pic.twitter.com/20yDgkdlUO

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम