सेक्युलर शिवसेना के सवाल पर नाराज हुए उद्धव; शिवाजी के किले पर पहली बैठक में लिया अहम फैसला

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक घंटे बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें एनसीपी नेता अजित पवार और आदित्य ठाकरे के अलावा उद्धव के साथ शपथ लेने वाले 6 मंत्री भी शामिल हुए। 

मुंबई. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक घंटे बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट बैठक की। इसमें एनसीपी नेता अजित पवार और आदित्य ठाकरे के अलावा उद्धव के साथ शपथ लेने वाले 6 मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ स्थित किले के पुनरुद्धार में तेजी लाने का फैसला किया गया। सरकार ने इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी पास किया।

इसके अलावा जल्द ही सरकार किसानों पर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा। कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों को लेकर भी चर्चा हुई। 

Latest Videos

योजनाओं की मांगी जानकारी
ठाकरे ने कहा, ''असमय बारिश और बाढ़ से किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। छोटी मोटी घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, मैंने किसानों की बेहतरी के लिए जानकारी मांगी है। यह भी जानकारी मांगी है कि किसानों की स्थिति ठीक करने के लिए क्या किया जा सकता है। एक दो दिन में किसानों के लिए कोई बड़ा ऐलान होगा।''

सेक्युलर शिवसेना के सवाल पर नाराज हुए उद्धव
उद्धव ठाकरे ने जब कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया तो वे एक सवाल पर नाराज हो गए। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवसेना सेक्युलर हो गई है तो उद्धव थोड़ा नाराज दिखे। उद्धव ने पूछा कि सेक्युलर का क्या मतलब है, जो संविधान में है, वही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया