10 रुपए में खाना और 1 रुपए में इलाज, महाराष्ट्र में सरकार चलाने के लिए इन मुद्दों पर बनीं बात

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उससे पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान किया। इसमें किसानों का कर्ज तुरन्त माफ करने, गरीब बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा, शहरी इलाकों में सड़क के लिए योजना, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी पर बात की गई है।

मुंबई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उससे पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान किया। इसमें किसानों का कर्ज तुरन्त माफ करने, गरीब बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा, शहरी इलाकों में सड़क के लिए योजना, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी पर बात की गई है। 

1 रुपए में इलाज और 10 रुपए में खाना

महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी किया गया, जिसमें किसानों को तत्काल सहायता देने और ऋण माफ करने की बात कही गई है। इसके अलावा किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है। राज्य के नागरिकों को एक रुपए में इलाज देने का वादा भी सरकार के एजेंडे में है।
 इसके अलावा आम आदमी को राज्‍य में 10 रुपए में खाना उपलब्‍ध कराने और तहसील स्‍तर पर 1 रुपए वाले क्लीनिक लॉन्च करने का वादा किया है। 

Latest Videos


किसानों के लिए

- किसानों का कर्ज तुरन्त माफ करने की योजना

- फसल बीमा योजना पर फिर से विचार किया जाएगा।

महिलाओं के लिए

- महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सबसे पहली प्राथमिका है।

- जो लड़कियां आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें फ्री में शिक्षा दी जाए।

बेरोजगारी के लिए

- राज्य सरकार में खाली सभी पदों पर तुरन्त भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- शिक्षित बेरोजगारों को फेलोशिप की सुविधा।

- कानून बनाकर नौकरी में राज्य के युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

शिक्षा के लिए

- राज्य में शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया जाएगा।

- आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शून्य इंटरेस्ट रेट पर एजुकेशन लोन दिया जाएगा।

शहरी विकास के लिए

- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शहरी इलाकों में सड़क निर्माण किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!