देवेंद्र फडणवीस ने सीएम शपथ के 80 घंटे बाद कहा, हमारे पास बहुमत नहीं, मैं इस्तीफा देता हूं

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के लिए शपथ लेने के 80 घंटे के बाद ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। हमने पहले ही कहा था हमारे पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की संख्या नहीं है। इसलिए मैं इस्तीफा देता हूं। इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से मोलभाव करने का प्रयास किया। शिवसेना हमसे चर्चा के बजाए एनसीपी, कांग्रेस के साथ चर्चा कर रही थी। इसी जनादेश का सम्मान करते हुए मैंने सरकार बनाने का प्रयास किया। आप सबको पता है कि विधानसभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को संपूर्ण बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाने का जनादेश दिया।

मुंबई. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद के लिए शपथ लेने के 80 घंटे के बाद ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है। हमने पहले ही कहा था हमारे पास सरकार बनाने के लिए विधायकों की संख्या नहीं है। इसलिए मैं इस्तीफा देता हूं। इससे पहले अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से मोलभाव करने का प्रयास किया। शिवसेना हमसे चर्चा के बजाए एनसीपी, कांग्रेस के साथ चर्चा कर रही थी। 
इसी जनादेश का सम्मान करते हुए मैंने सरकार बनाने का प्रयास किया। आप सबको पता है कि विधानसभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को संपूर्ण बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाने का जनादेश दिया।

गठबंधन का नेता चुनेंगी तीनों पार्टियां 
अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों की शाम 5 बजे जॉइंट बैठक होगी। इसमें गठबंधन का नेता चुना जा सकता है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

Latest Videos

उधर, एनसीपी अजित पवार को मनाने की कोशिश में जुटी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बाद आज खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में एक होटल में अजित पवार से मुलकात की। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है। इससे पहले शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने फोन पर अजित पवार से बात की। अजित पवार ने सुप्रिया के पति सदानंद सुले से भी मुलाकात की। 

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भी पहुंचे अजित पवार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें अजित पवार भी पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अलग से बातचीत की। इसके बाद वे वहां से निकल गए। 

एनसीपी विधायकों की भी हुई बैठक
राज्य में आज भी बैठकों का दौर जारी है। एनसीपी नेता शरद पवार ने नवाब मलिक के साथ एनसीपी विधायकों के साथ मुलाकात की। उधर, कांग्रेस के नेताओं ने भी विधायकों के साथ बैठक की। उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लेमन ट्री होटल में शिवसेना के विधायकों से बातचीत की।


27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाया। बेंच ने 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। गवर्नर प्रोटेम स्पीकर चुनेंगे। इसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद फ्लोर टेस्ट होगा। इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?