3 घंटे में खत्म हुआ 30 दिन का सियासी ड्रामा, सत्ता की होड़ से बाहर भाजपा ने ऐसे जीती बाजी

महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजीत पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 5:38 AM IST / Updated: Nov 23 2019, 11:15 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। सत्ता की होड़ से बाहर चल रही भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हुई। पूरा राजनीतिक घटनाक्रम सिर्फ 10 घंटे में बदल गया। 

दरअसल, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन की सरकार बनती दिख रही थी। तीनों पार्टियों के नेताओं की लगातार बैठक हो रही थी। लेकिन अचानक से 10 घंटे में पूरा घटनाक्रम बदल गया। 

रात 9.30 बजे शुरू हुई BJP की सर्जिकल स्ट्राइक

- शुक्रवार रात 9.30 बजे फडणवीस ने दावा पेश किया।
- रात 12 बजे अजित पवार ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।
- रात 12.30 बजे राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की।
- 5:47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा।
- 8.00- 8.15 बजे देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने शपथ ली।
- 8.16 पीएम मोदी और 8.37 पर शाह ने दोनों को बधाई दी।

अजित पवार ने सबको चौकाया
अजित पवार ने सबको चौकाते हुए डिप्टी सीएम की शपथ ली। भाजपा का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भाजपा को समर्थन देने के पीछे एनसीपी प्रमुख शरद पवार की क्या भूमिका रही। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि शरद पवार को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। हालांकि, एनसीपी नेता प्रफुल पटेल का कहना है कि शरद पवार को इस घटना क्रम की जानकारी नहीं थी। 

Share this article
click me!