किराएदार से 3 महीने तक न किराया मांगे, न घर से निकालें, सरकार ने कहा, आदेश नहीं माना तो कार्रवाई होगी

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि तीन महीने तक मकान मालिक घरों में रह रहे लोगों से किराया न वसूलें। साथ ही घर खाली करने के लिए न कहें।  

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि अगले तीन महीने तक मकान मालिक घरों में रह रहे लोगों से किराया न वसूलें। साथ ही घर खाली करने के लिए न कहें। अगर किसी ने किराया न देने की वजह से घर खाली करवाया तो राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। 

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 मौत
महाराष्ट्र में 17 अप्रैल तक कोरोना के 3205 केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 288 नए केस मिले हैं, जबकि 7 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

Latest Videos

कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36, तेलंगाना में 18 मौत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 15, आंध्र प्रदेश में 14, और पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13 और कर्नाटक में 13 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में 4 मौतें हुई हैं। 

देश में कोरोना के 13,387 केस
देश में कोरोना के कुल 13,387 केस सामने आ चुके हैं। 1749 लोग ठीक हो चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, 23 नई मौंत भी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, लॉकडाउन से पहले कोरोना मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने