किराएदार से 3 महीने तक न किराया मांगे, न घर से निकालें, सरकार ने कहा, आदेश नहीं माना तो कार्रवाई होगी

Published : Apr 17, 2020, 06:17 PM ISTUpdated : Apr 17, 2020, 06:22 PM IST
किराएदार से 3 महीने तक न किराया मांगे, न घर से निकालें, सरकार ने कहा, आदेश नहीं माना तो कार्रवाई होगी

सार

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि तीन महीने तक मकान मालिक घरों में रह रहे लोगों से किराया न वसूलें। साथ ही घर खाली करने के लिए न कहें।  

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि अगले तीन महीने तक मकान मालिक घरों में रह रहे लोगों से किराया न वसूलें। साथ ही घर खाली करने के लिए न कहें। अगर किसी ने किराया न देने की वजह से घर खाली करवाया तो राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी। 

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7 मौत
महाराष्ट्र में 17 अप्रैल तक कोरोना के 3205 केस हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 288 नए केस मिले हैं, जबकि 7 और लोगों की मौत हुई है। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

कोरोना से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36, तेलंगाना में 18 मौत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 15, आंध्र प्रदेश में 14, और पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13 और कर्नाटक में 13 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में 4 मौतें हुई हैं। 

देश में कोरोना के 13,387 केस
देश में कोरोना के कुल 13,387 केस सामने आ चुके हैं। 1749 लोग ठीक हो चुकी है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो एक दिन में 1007 नए मामले सामने आए हैं, 23 नई मौंत भी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, लॉकडाउन से पहले कोरोना मामलों की डबलिंग रेट लगभग 3 दिन लग रहे थे, पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के अनुसार मामलों को डबलिंग रेट अब 6.2 दिनों की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट देश की डबलींग रेट से भी कम है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली