महाराष्ट्र सरकार अपनाएगी दिल्ली का एजुकेशन मॉडल, केजरीवाल बोले करेंगे हर संभव मदद

महाराष्ट्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के बीच शिक्षा वयवस्था को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग के बाद सामंत ने कहा कि वो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था से प्रभावित हैं और महाराष्ट्र में भी इसी पैटर्न में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना चाहते हैं। 

नई दिल्ली. महाराष्ट्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के बीच शिक्षा वयवस्था को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग के बाद सामंत ने कहा कि वो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था से प्रभावित हैं और महाराष्ट्र में भी इसी पैटर्न में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना चाहते हैं। इसी के चलते दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस मीटिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार की इस काम में हर संभव मदद करेंगे। 

दोनों राज्यों के पास बहुत कुछ सीखने का मौका 
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से बातचीत के बाद सामंत ने बताया कि आगे चलकर दिल्ली सरकार और महाराष्ट्र सरकार शिक्षा को लेकर गठबंधन करेंगी और दोनों राज्यों की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे। इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा "महाराष्ट्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार में दिल्ली सरकार महाराष्ट्र सरकार की हर संभव मदद करेगी। यह सहकारी संघवाद का उत्कृष्ट उदाहरण है। दोनों राज्य एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं।" 

Latest Videos

एजुकेशन मॉडल के दम पर जीता चुनाव 
गौरतलब है कि हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था जमकर चर्चा में रही थी। राज्य की जनता ने इस व्यवस्था को पसंद भी किया और 70 में से 62 सीटें फिर केजरीवाल को पकड़ा दी। इसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में बदलाव करना चाह रही है। केजरीवाल ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport