महाराष्ट्र: IPS अफसर ने पास जारी कर वाधवान परिवार के 23 लोगों को फार्महाउस भिजवाया, अब हुई कार्रवाई

Published : Apr 10, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 06:02 PM IST
महाराष्ट्र: IPS अफसर ने पास जारी कर वाधवान परिवार के 23 लोगों को फार्महाउस भिजवाया, अब हुई कार्रवाई

सार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां आईपीएफ अफसर ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान के परिवार के लिए इमरजेंसी पास करते हुए  23 लोगों को फार्महाउस पहुंचाया।

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां आईपीएफ अफसर ने डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वाधवान के परिवार के लिए इमरजेंसी पास करते हुए  23 लोगों को फार्महाउस पहुंचाया। गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) के तौर पर पदस्थ आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता, जिन्होंने यह पास जारी किया था, उन्हें लापरवाही के मामले में छुट्टी पर भेजा गया।

आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता द्वारा बनाए गए इस पास के आधार पर वाधवान फैमिली के 23 लोग बुधवार को 5 गाड़ियों में सवार होकर खंडाला से महाबलेश्वर स्थित अपने फार्महाउस पहुंचे थे। मामला सामने आने के बाद अब वाधवान परिवार के सभी सदस्यों को एक बिल्डिंग में क्वारैंटाइन किया गया है। वाधवान परिवार के साथ गार्ड और रसोइए भी गए थे। 

'मेरे पारिवारिक मित्र, इन्हें जाने में सहयोग दिया जाए'
आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने जो लेटर जारी किया था उसमें लिखा था, निम्न लिखित लोगों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। सभी मेरे परिवारिक मित्र हैं। परिवार में इमरजेंसी की वजह से इन्हें पुणे के खंडाला से सतारा के महाबलेश्वर में यात्रा करनी है। इन्हें उक्त जगह में पहुंचने में सहयोग दिया जाए। इसके अलावा लेटर में सभी पांच वाहनों की जानकारी और उनमें यात्रा करने वाले यात्रियों की भी डिटेल थी।

वाधवान परिवार को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रही सरकार- भाजपा 
इस मामले में भाजपा लगातार उद्धठ ठाकरे सरकार पर निशाना साध रही थी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जांच की मांग की थी। वहीं, भाजपा नेता किरीट सौमेया ने लेटर ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे सरकार पर वाधवान परिवार को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगाए थे। 

लॉकडाउन का नियम तोड़ने का मामला दर्ज 
अब पुलिस ने कपिल वाधवान और उनके परिवार के 22 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियम तोड़ने के मामले में केस दर्ज किया है। इसके बाद गुरुवार रात को सभी लोगों को हिरासत में लेकर एक बिल्डिंग में क्वरंटाइन किया गया है। सभी लोगों की स्क्रीनिंग भी की गई। 
 
यस बैंक और डीएचएफएल केस में आरोपी हैं  कपिल और धीरज
इतना ही नहीं आईपीएस अधिकारी ने जिस कपिल और धीरज वाधवान की मदद की। उनके खिलाफ सीबीआई ने पिछले दिनों लुकआउट नोटिस जारी किया था। दोनों यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं।

महाराष्ट्र:

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां 24 घंटे में संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 25 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1364 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 98 है। 125 लोग ठीक हो चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को 9 साल में मिले 29 विदेशी पुरस्कार, 2025 में ही 10 ग्लोबल अवॉर्ड
VB-G RAM G के नाम में हर कोई है कन्फ्यूज, आखिर क्यों ट्रेंड में है नया ग्रामीण रोजगार बिल?