कोरोना: अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, बोलीं - मुझसे संपर्क में आए लोग अपना टेस्ट करवा लें

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये लिखते हुए मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन मैं इसे सरलता से सबको बताना चाहती हूं कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। स्मृति ने कहा कि जो लोग भी बीते दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवा लें।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2020 2:31 PM IST / Updated: Nov 12 2020, 07:47 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये लिखते हुए मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन मैं इसे सरलता से सबको बताना चाहती हूं कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। स्मृति ने कहा कि जो लोग भी बीते दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवा लें। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है और मैंने अपने आपको आईसोलेट भी कर लिया है।'

कल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि सोमवार को ही कि रामदास अठावले ने साउथ एक्ट्रेस पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। आज उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें वे कोरोना संक्रमित मिले।

सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके बताया कि उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा। बता दें कि करीब पांच दिन पहले भी मीडिया रिपोर्ट्स में उनके पॉजिटिव होने की आशंका जताई गई थी। लेकिन तब पवार को लक्षण ना दिखने पर होम आइसोलेशन में रखा गया था।

शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पाए गए थे कोरोना संक्रमित

इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा था। उन्होंने कहा कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि भगवान भी यही चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं'। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है और मैंने अपने आपको आईसोलेट भी कर लिया है।

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया था। इसी सिलसिले में वे लगातार बिहार में कईं रैलियों और सभाओं में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच वे लगातार बिहार से मुंबई भी आवाजाही कर रहे थे। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।