एंटीलिया केस के बाद महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई 'सीक्रेट मीटिंग' ने सबको चौंका दिया है। इस बीच होली के मौके पर शरद पवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में जांच के लिए ले जाना पड़ा है। उन्हें गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है। 31 मार्च को उनकी सर्जरी होगी।
मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बवाल चल रहा है। एंटीलिया केस ने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), कांग्रेस और भाजपा सभी पार्टियों में घमासान मचाया हुआ है। इस बीच होली पर शरद पवार को पेट में दर्द की शिकायत के बाद जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। बता दें किएंटीलिया केस के बाद महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई 'सीक्रेट मीटिंग' ने सबको चौंका दिया है। इस मामले में जब मीडिया ने अमित शाह से मीटिंग के विषय का खुलासा करने को कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया। अब कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित इस गुप्त मीटिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर गृहमंत्री किसी बड़े नेता से मिलते हैं, तो देश को जानने का हक है कि उनके बीच क्या बातचीत हुई।
यह भी जानें
रविवार देर शाम पवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। नवाब मालिक ने ट्वीट करके बताया कि एनसीपी चीफ की रविवार देर शाम तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। हेल्थ चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गॉल ब्लैडर में कुछ दिक्कत है। वे पहले से ही ब्लड थिनर दवाएं ले रहे थे। उन्हें अभी बंद कर दिया गया है। 31 मार्च को उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी। शरद पवार के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।