शिवसेना की सरकार बनवाने के लिए मोर्चा थामे संजय राऊत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। एबीपी मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने राऊत को आराम की सलाह दी है।
मुंबई. महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर गहमा-गहमी है। राज्यपाल के न्यौते पर शिवसेना को दावा पेश करने के लिए शाम साढ़े सात बजे तक का वक्त है। शिवसेना को सरकार बनाने के लिए एनसीपी-कांग्रेस के समर्थन की जरूरत है। पार्टियों मेन कई दौर की बैठक हो चुकी है मगर अभी तक समर्थन को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। शिवसेना के नेता लगातार कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं के संपर्क में हैं।
इस बीच शिवसेना के लिए बुरी खबर भी आ रही है। शिवसेना की सरकार बनवाने के लिए मोर्चा थामे संजय राऊत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। एबीपी मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों ने राऊत को आराम की सलाह दी है।
बताते चलें कि शिवसेना के 56 विधायक हैं। कुछ निर्दलीय विधायकों ने सपोर्ट किया है। मगर सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है। जब तक कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को समर्थन नहीं देंगे, सरकार बनने का रास्ता साफ नहीं होगा।
शिवसेना को समर्थन देने पर कांग्रेस में नाराजगी
मराठी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में शिवसेना को कांग्रेस के समर्थन देने पर नाराजगी जताई है। पार्टी नेताओं ने सोनिया और राहुल से विरोध दर्ज किया है। हालांकि विरोध करने वाले नेताओं का नाम सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र के छह दिग्गज नेता शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं। नेताओं में सुशील कुमार शिंदे, बालसाहब थोरात, अशोक चव्हाण पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वटेट्टवार जैसे नेता शामिल हैं।
युवा विधायक चाहते हैं सरकार में शामिल हो कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के युवा विधायक चाहते हैं कि नई बनने वाली सरकार में कांग्रेस भी शामिल हो। हालांकि अभी तक यह कनफर्म नहीं हो पाया है कि कांग्रेस शिवसेना सरकार को बाहर से समर्थन देगी या सरकार का हिस्सा बनेगी।
एनसीपी के संपर्क में बीजेपी के 7 विधायक
विधानसभा में बीजेपी के 105 विधायक हैं। कहा जा रहा है कि इसमें से पार्टी के सात विधायक एनसीपी के समर्थन में हैं। इन विधायकों की एनसीपी नेता अजीत पवार से बातचीत भी हुई है।
शाम को पत्ते खोलेगी बीजेपी
बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने साफ किया कि शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए शाम साढ़े सात बजे तक का समय है। इस समय के बाद बीजेपी अपनी आगे की भूमिका का खुलासा करेगी। उधर, सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अभी सरकार बनाने के लिए "प्लान बी" तैयार कर रखा है।
कम समय देने के लिए नाराजगी
शिवसेना नेता संजय राऊत ने राज्यपाल से नाराजगी जहाइर की है। राऊत ने आरोप लगाया कि सत्ता स्थापना के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को 72 घंटे तक का समय दिया आता मगर शिवसेना को सरकार बनाने के लिए सिर्फ 24 घंटे दिए।