महासमुंद लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, BJP की रूप कुमारी चौधरी 145456 वोटों से जीती

Published : Jun 04, 2024, 04:30 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:24 PM IST
Mahasamund Lok Sabha Election Result 2024

सार

Mahasamund Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महासमुंद सीट पर बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी (Roop Kumari Choudhary) को जीत मिली है, वहीं कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) हार गये हैं।

Mahasamund Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महासमुंद सीट पर बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी (Roop Kumari Choudhary) जीत गई हैं जबकि कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी को कुल 703659 वोट मिले हैं। इन्होंने कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 145456 वोटों से हराया। ताम्रध्वज साहू को कुल 558203 वोट मिले। तीसरे नंबर पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट प्रोफेसर सुरेश साहू रहे, इन्हें 11888 वोट मिले।

महासमुंद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 2009 से 2019 तक, 3 बार से महासमुंद सीट पर खिला आ रहा कमल

- 2009 से 2019 तक, महासमुंद के सांसद बने BJP के चुन्नी लाल साहू

- चुन्नी लाल के पास 2019, 14-2009 में 1cr, 2cr.-68 लाख की संपत्ती थी

- चुन्नी लाल साहू ने 2014 का लोकसभा चुनाव सिर्फ 1217 वोटों से जीता

- 2004 में महासमुंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी को मिली जीत

- अजीत जोगी के पास 2004 के लोकसभा चुनाव में 88 लाख की प्रॉपर्टी थी

- बता दें, अजीत जोगी के ऊपर 2004 के लोकसभा चुनाव में 2 केस दर्ज था

नोटः महासमुंद संसदीय इलेक्शन 2019 में वोटर्स की संख्या 16,37,951 थी, जबकि 2014 कुल 1516177 वोटर थे। 2019 में बीजेपी प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू 616580 वोट पाकर सांसद बने थे। कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू 526069 वोट पाकर बीजेपी प्रत्याशी से 90511 वोटों से हार गए थे। वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंदू लाल साहू (चंदू भैया) सांसद बने थे, उन्हें 503514 वोट मिला था। कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी 502297 वोट पाकर सेकेंड पोजीशन पर थे। हार का अंतर सिर्फ 1217 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?
गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?