
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े ऐसे तमाम असल किस्से हैं, जिसके बारे में अभी भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। स्वयं सेवक, कार्यकर्ता या फिर राजनीतिक जीवन में रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक कल्याण और लोगों के जीवन को सुचारु बनाए रखने के लिए कई काम किए हैं। तमाम योजनाओं के पीछे उसके संघर्ष और क्रियान्वयन की अलग कहानी है, जो आज भी अनसुनी है।
प्रधानमंत्री मोदी के ऐसे ही कई अनसुने प्रेरक किस्सों को लेकर महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने हाल ही में एक वेबसाइट, जिसका नाम है modistory.in का उद्घाटन किया है। बता दें कि सुमित्रा गांधी कुलकर्णी महात्मा गांधी के तीसरे बेटे रामदास मोहनदास गांधी की बेटी हैं। सुमित्रा साफ शब्दों में कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनके दोस्त हैं और वह उनके कार्यों का पक्ष लेती हैं।
यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण में पहुंचे ये VVIP, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम हुए शामिल
सोशल साइट ट्विटर पर अकाउंट
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मोदी स्टोरी नाम से एक अकाउंट है, जिसमें वेबसाइट का लिंक देते हुए बताया गया है कि नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े प्रेरक किस्से उनके सहकर्मियों के माध्यम से सुनाए और बताए जाएंगे। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस वेबसाइट का उद्घाटन महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने किया है। पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: मोदी से मिलकर सिख समुदाय ने कहा- कौम-धर्म जरूरी लेकिन PM की नजर में यूनिटी देश के लिए उससे ज्यादा जरूरी
क्या कहा गया वीडियो में
ट्रेलर वीडियो में वीओ के जरिए बताया जा रहा है- न्यू इंडिया एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हर भारतीय के प्रयासों की गाथा। इसके मूल में कार्यों और आकांक्षाओं को उड़ान देने की प्रेरक शक्ति है नरेंद्र मोदी। न जाने कितने लोग हैं, जिन्हें मोदी जी के साथ काम करने का उनके जीवन को करीब से देखने का अवसर मिला है। वीडियो में स्वामी अवधेशानंद गिरी कहते दिख रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और गुरुगोविंद सिंह के बाद एक ऐसा प्रशासक, एक ऐसा शासक जो सजग प्रहरी है और एक व्यापक प्रजा में भी उनकी स्वीकृति है। वहीं, वीडियो में प्रख्यात क्लासिक डान्सर सोनल मान सिंह, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा, किशोरी लाल अग्रवाल प्रधानमंत्री की तारीफ करते दिख रहे हैं। वीओ में फिर कहा जा रहा- इनके पास हैं कई कहानियां, कई यादें, कई अनुभव। इन्हीं भावनाओं और अनुभवों को एकसाथ लाने की अनूठी पहल- मोदी स्टोरी। इसे लॉन्च किया है महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने।
यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- अपराधियों को सजा दिलवाने में मदद करेगी केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें- भारत-आसियान सम्मेलन में बोले मोदी-कोविड की चुनौती ने भारत आशियान मित्रता को कसौटी पर परखा