अयोध्या फैसले के बाद महात्मा गांधी के पड़पोते ने कहा, आज सुनवाई होती तो गोडसे भी देशभक्त होता

राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अगर आज की तारीख में महात्मा गांधी हत्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होती तो नाथूराम गोडसे हत्यारा तो होता, लेकिन देशभक्त भी होता।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 7:47 AM IST / Updated: Nov 10 2019, 01:23 PM IST

नई दिल्ली. राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, अगर आज की तारीख में महात्मा गांधी हत्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होती तो नाथूराम गोडसे हत्यारा तो होता, लेकिन देशभक्त भी होता।

- अयोध्या फैसले के बाद तुषार गांधी ने दो और ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, हर किसी को खुश करना न्याय नहीं होता है, हर किसी को खुश करना राजनीति होती है। 

- उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, जब अयोध्या का फैसला सुना दिया गया है तो क्या हम उन वास्तविक मुद्दों की ओर लौट सकते हैं जिनसे हमारा देश त्रस्त है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया
राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि 2.77 एकड़ की विवादित जमीन पर मंदिर बनेगा। मस्जिद के लिए अयोध्या में ही अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। फैसले के बाद ही तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसा।

तुषार गांधी के ट्वीट पर रिएक्शन 

Share this article
click me!