शर्मनाक: 150वीं जयंती पर महात्मा गांधी की अस्थियां चोरी, तस्वीर भी बिगाड़ी

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने 'राष्ट्रदोही' लिखने के साथ-साथ वहां रखी हुईं उनकी अस्थियां चुरा लीं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 6:55 AM IST / Updated: Oct 04 2019, 01:35 PM IST

रीवा (Rewa). देशभर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई, उसी दिन मध्य प्रदेश के रीवा शहर के बापू भवन में लगी महात्मा गांधी की तस्वीर पर अज्ञात लोगों ने 'राष्ट्रदोही' लिखने के साथ-साथ वहां रखी हुईं उनकी अस्थियां चुरा लीं। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस ने शिकायत दर्ज की, पड़ताल के लिए सीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं
ये अस्थियाँ वहाँ बापू भवन में 1948 से रखी हुई थीं। रीवा पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इसकी जांच कर रही है। रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा कि रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह की शिकायत पर आईपीसी की धारा 153 बी, 504 और 505 पर मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास जारी है।

रहवासी भी इस बात से ताज्जुब कर रहे हैं कि कैसे कुछ लोगों ने बापू भवन के अंदर आ कर गांधी अस्थियां चुरा ली और फोटो को  इतना खराब कर दिया और किसी को पता भी नहीं चला।   

तुषार गांधी ने इस पर दुख जताया  
इस बात पर महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने भी अपना दुख जताते हुए कहा "मुझे इस खबर के बारे में अभी पता चला की किसी ने रीवा के बापू भवन में रखी मेरे पड़दादा की अस्थियां चुरा ली हैं और उनकी फोटो को भी 'राष्ट्रद्रोही' लिख कर बिगाड़ दिया है। काश वे राष्ट्रपिता और महात्मा नहीं होते, सिर्फ मेरे पड़दादा होते।" 

Share this article
click me!