उद्धव ठाकरे के आवास पर गठबंधन के सहयोगियों की बैठक, दो दिन से विपक्ष कर रहा राष्ट्रपति शासन की मांग

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज सरकारी आवास वर्षा पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि पिछले दो दिनों से भाजपा, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है। बैठक में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। 

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने आज सरकारी आवास वर्षा पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सहयोगियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि पिछले दो दिनों से भाजपा, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है। बैठक में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। 

कब और कैसे शुरू हुआ राजनीतिक विवाद?
महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल की शुरुआत 25 मई को हुई, जब, सुबह के वक्त शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात की। इस बैठक को इसलिए अहम माना जाने लगा, क्योंकि पिछले दिनों खबर आई थी कि शिवसेना और राज भवन के बीच कुछ गतिरोध चल रहा है।

Latest Videos

शरद पवार ने कहा था, सरकार को कोई खतरा नहीं
मंगलवार को शरद पवार ने कहा था कि ठाकरे सरकार स्थिर है। कोई खतरा नहीं है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों दल एकजुट हैं। पवार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य कोरोना संकट से बाहर निकलने का है। इसके लिए पूरी ताकत लगानी है। 

शरद पवार ने राज्यपाल से क्यों की मुलाकात?
राज्यपाल से मुलाकात की वजह पूछने पर शरद पवार ने बताया था कि राज्यपाल ने मुझे चाय पीने बुलाया था। पवार राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे से मिलने उनके मातोश्री बंगले में गए थे। सरकार बनने के बाद पवार पहली बार मातोश्री गए थे।

महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूतः राउत
श्रमिक ट्रेनों के बीच केंद्र और राज्य सरकार में छिड़ी तनातनी के बाद अब शिवसेना की ओर से भाजपा के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत एक बार फिर भाजपा पर हमलावर हैं, मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है।संजय राउत ने मंगलवार सुबह कई ट्वीट करते हुए लिखा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल मातोश्री पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक घंटे से अधिक तक बात की, अगर कोई खबर फैला रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार संकट में है तो उसके पेट में दर्द है। हमारी सरकार मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह