
Mahua Moitra-Pinaki Mishra photo viral: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई विवाद नहीं बल्कि उनकी कथित शादी है। Telegraph की रिपोर्ट के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने 3 मई को जर्मनी (Germany) में बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और सांसद पिनाकी मिश्रा (Pinaki Misra) से शादी कर ली।
रिपोर्ट में छपी तस्वीरों में महुआ मोइत्रा पारंपरिक परिधान में, हाथों में सोने के कंगन और झुमके पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में वह पिनाकी मिश्रा का हाथ थामे मुस्कुरा रही हैं। हालांकि, अभी तक ना महुआ मोइत्रा, ना पिनाकी मिश्रा और ना ही उनकी पार्टियों की ओर से शादी की पुष्टि की गई है।
महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा का विषय रही है। वह पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉरसन (Lars Brorson) से शादी कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने वकील जय अनंत देहाद्रई (Jai Anant Dehadrai) के साथ करीब तीन साल तक रिश्ते में रहने की बात खुद मानी थी। बाद में उन्होंने देहाद्रई को जिल्टेड एक्स बताया था।
महुआ मोइत्रा की राजनीतिक छवि तब गंभीर विवाद में फंसी, जब 2023 में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उन पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) से सवाल पूछने के बदले में ₹2 करोड़ कैश और महंगे गिफ्ट्स लेने का आरोप लगाया। इस कैश फॉर क्वेरी (Cash for Query) प्रकरण के चलते दिसंबर 2023 में उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव में वह फिर भारी बहुमत से जीत कर संसद पहुंची। महुआ मोइत्रा, पूर्व इंटरनेशनल बैंकर हैं। रिजाइन करने के बाद वह रेगुलर पॉलिटिक्स में आ गईं।