TMC सांसद ने बंगाल के गवर्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपने करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया

 टीएमसी ने रविवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि धनखड़ ने अपने परिवार के लोगों और करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया। उन्होंने कुछ नामों की लिस्ट भी जारी की है। 

कोलकाता. टीएमसी ने रविवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि धनखड़ ने अपने परिवार के लोगों और करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया। उन्होंने कुछ नामों की लिस्ट भी जारी की है। 

महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अंकलजी कहा। उन्होंने ट्वीट में कुछ नामों का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि अभ्युदय सिंह शेखावत, अखिल चौधरी, रुचि दुबे, प्रशांत दीक्षित, कौस्तव एस वालीकर और किशन धनखड़ को राजभवन में ओएसडी अपॉइंट किया गया है।  

Latest Videos

बताया ये सब राज्यपाल के करीबी
महुआ ने दावा किया कि शेखावत धनखड़ के साले के बेटे हैं। रुचि दुबे और प्रशांत दीक्षित उनके पूर्व एडीसी मेजर गौरांग दीक्षित की पत्नी और भाई हैं। वालीकर धनखड़ मौजूदा ADC जनार्दन राव के साले हैं और किशन धनखड़ खुद जगदीप धनखड़ के करीबी रिश्तेदार हैं। 

'अपना पूरा गांव राजभवन में ले आए'
महुआ ने कहा, हमारे पास लोकतांत्रित अधिकार हैं। हम राज्यपाल से सवाल कर सकते हैं। वे लगातार राज्य सरकार पर प्रश्न खड़े करते रहे हैं। मैंने उसने अपील करती हूं कि वे खुद अपना चेहरा देखें। वे अपना पूरा गांव और खानदान राजभवन में ले आए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या