TMC सांसद ने बंगाल के गवर्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपने करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया

Published : Jun 06, 2021, 08:50 PM ISTUpdated : Jun 06, 2021, 09:14 PM IST
TMC सांसद ने बंगाल के गवर्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अपने करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया

सार

 टीएमसी ने रविवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि धनखड़ ने अपने परिवार के लोगों और करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया। उन्होंने कुछ नामों की लिस्ट भी जारी की है। 

कोलकाता. टीएमसी ने रविवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि धनखड़ ने अपने परिवार के लोगों और करीबियों को राजभवन में अपॉइंट किया। उन्होंने कुछ नामों की लिस्ट भी जारी की है। 

महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अंकलजी कहा। उन्होंने ट्वीट में कुछ नामों का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि अभ्युदय सिंह शेखावत, अखिल चौधरी, रुचि दुबे, प्रशांत दीक्षित, कौस्तव एस वालीकर और किशन धनखड़ को राजभवन में ओएसडी अपॉइंट किया गया है।  

बताया ये सब राज्यपाल के करीबी
महुआ ने दावा किया कि शेखावत धनखड़ के साले के बेटे हैं। रुचि दुबे और प्रशांत दीक्षित उनके पूर्व एडीसी मेजर गौरांग दीक्षित की पत्नी और भाई हैं। वालीकर धनखड़ मौजूदा ADC जनार्दन राव के साले हैं और किशन धनखड़ खुद जगदीप धनखड़ के करीबी रिश्तेदार हैं। 

'अपना पूरा गांव राजभवन में ले आए'
महुआ ने कहा, हमारे पास लोकतांत्रित अधिकार हैं। हम राज्यपाल से सवाल कर सकते हैं। वे लगातार राज्य सरकार पर प्रश्न खड़े करते रहे हैं। मैंने उसने अपील करती हूं कि वे खुद अपना चेहरा देखें। वे अपना पूरा गांव और खानदान राजभवन में ले आए हैं।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला