महुआ मोइत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महुआ अपने एनर्जी सोर्स के बारे में बेबाकी से बताते नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। जानें क्या है महुआ मोइत्रा का एनर्जी सोर्स…
नेशनल। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा इन दिनों अपने पश्चिम बंगाल स्थित कृष्णानगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर हैं। प्रचार के दौरान खुली जीप में कार्यकर्ताओं के साथ एक रिपोर्टर को इंटरव्यू देती चल रहीं महुआ मोइत्रा के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आपकी ऊर्जा का स्रोत क्या है? इस पर महुआ मोइत्रा की ओर से दिए गए जवाब पर हंगामा खड़ा हो गया है।
'सेक्स या एग्स' पर छिड़ा विवाद
महुआ मोइत्रा के एनर्जी सोर्स को लेकर सोशल मीडिया हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल रिपोर्टर के एनर्जी सोर्स के सवाल का जवाब वायरल हो गया था। वीडियो में महुआ को ‘सेक्स’ शब्द कहते सुना गया है लेकिन वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर बाद रिपोर्टर ने खुद एक पोस्ट कर लिखा कि महुआ ने मेरे सवाल पर 'एग्स' जवाब दिया था। वीडियो को टेंपर कर ‘एग्स’ का ‘सेक्स’ कर दिया गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
वीडियो के वायरल होने के कुछ ही देर में इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर वीडियो को फर्जी बताया है। उसने कहा है कि महुआ ने उनके सवाल का जवाब कुछ और दिया था। वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है।
चुनावी दौरे में कही ऐसी बात, वीडियो हुआ वायरल
महुआ मोइत्रा का एक चुनावी दौरे के दौरान रिपोर्टर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इस वीडियो में महुआ मोइत्रा से रिपोर्टर पूछता है कि आपकी सोर्स ऑफ एनर्जी क्या है, यानि आपके शरीर को ऊर्जा कहां से मिलती है, इसपर उनका जवाब सुनकर सभी शॉक हो गए। महुआ ने कहा 'सेक्स' से उन्हें एनर्जी मिलती है।
रिपोर्टर ने कहा- महुआ का वीडियो टेंपर कर वायरल किया गया
सोशल मीडिया पर महुआ का वीडियो वायरल होने के बाद रिपोर्ट ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है कि वीडियो से छेड़छाड़ किया गया है। रिपोर्टर ने ट्वीट में कहा कि, मैंने महुआ से पूछा था कि सुबह एनर्जी के लिए आप क्या करती हैं। इस पर महुआ ने कहा था वह एग्स यानी अंडे खाती हैं। लेकिन उनके वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है, जो कि फर्जी है। रिपोर्टर तमल साहा ने ये हास्यास्पद है कि कैसे भक्त मंडली ने वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे बदल दिया।
सोशल मीडिया पर यूजर उठा रहे रिपोर्टर पर सवाल
एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि "यहां आपके चैनल से स्क्रीन रिकॉर्डिंग है। आप "अंडे" के जवाब पर इतना चौंककर क्यों हंसेंगे? फिर वह "यह सच है" कहकर आपके अविश्वास को स्पष्ट क्यों करेंगी, इसे यहां लोगों के मूल्यांकन के लिए छोड़ दें कि महुआ ने वास्तव में क्या कहा था। इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने पूछा, “तो उनके ‘एग्स’ जवाब देने पर आप हंस क्यों रहे हैं।”
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से प्रत्याशी हैं महुआ
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। पश्चिम बंगाल से चर्चित नेता महुआ मोइत्रा को भी कृष्णानगर सीट से ममता सरकार ने टिकट दिया है। महुआ टीएमसी के टिकट से पहले भी सांसद रहीं थी। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। महुआ मोइत्रा बंगाल की कृष्णानगर सीट से 65 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीतकर लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं।