डॉक्यूमेंट्री काली को लेकर देश में राजनीतिक तापमान बढ़ता ही जा रहा है। टीएमसी सांसद Mahua Moitra ने मां काली को लेकर बयान को टीएमसी ने निजी बताया है। Mahua Moitra ने पार्टी के ट्वीटर हैंडल को ही Unfollows कर दिया है।
कोलकाता। पोस्टर की वजह से विवादित हुई डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर राजनीतिक तापमान बढ़ता ही जा रही है। मां काली को मांसाहारी व मदिरापान करने वाली बताने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तृणमूल कांग्रेस से नाराज होकर पार्टी के आफिशियल ट्वीटर हैंडल को ही अनफॉलो कर दिया है। दरअसल, काली पर दिए गए महुआ के बयान को पार्टी ने निजी बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है। महुआ के अपनी ही पार्टी के ट्वीटर हैंडल को अनफॉलो करने से तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। विरोधी पक्ष यह दावा कर रहा है कि महुआ मोइत्रा पार्टी छोड़ने जा रही हैं। ममता और महुआ मोइत्रा के बीच अनबन सार्वजनिक हो चुका है।
मां काली को लेकर क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने?
डॉक्यूमेंट्री कॉली पर विवाद खड़ा होने के बाद महुआ मोइत्रा ने देवी काली पर बयान देते हुए कहा था कि भगवान को देखने का सबका अपना अलग नजरिया हो सकता है। मेरे लिए देवी काली मांसाहार करती हैं और उन्हें शराब भी स्वीकार है। धर्म बिल्कुल निजी मसला है और कौन देवी या देवता को किस नजर से देखता है, यह पूरी तरह से व्यक्तिगत है।
हालांकि, महुआ मोइत्रा के बयान के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधना शुरू कर दिया। बीजेपी के हमले के बाद टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान को निजी विचार बताते हुए उस पार्टी का विचार होने से इनकार कर दिया।
क्या है काली फिल्म की कंट्रोवर्सी?
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। 2 जुलाई को पोस्ट किए गए उक्त ट्वीट में, टोरंटो स्थित निर्देशक ने "काली" का पोस्टर साझा किया था जिसमें देवी को धूम्रपान करते और LGBTQ झंडा पकड़े हुए दिखाया गया था। लीना मणिमेकलाई के इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। डॉक्यूमेंट्री काली के विवादित पोस्टर को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मणिमेकलाई के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, ओटावा में इंडियन हाईकमिश्नर ने कनाडा में हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण के बारे में हिंदू समुदाय के नेताओं से शिकायत मिलने के बाद कनाडा के अधिकारियों से फिल्म से संबंधित सभी उत्तेजक सामग्री को हटाने का आग्रह किया था।
ट्वीटर ने भी हटाया विवादित पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री काली (Kaali) पर की गई ट्वीट को हटा दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट