बीरभूम हिंसा का मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन गिरफ्तार, 1998 से ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़ा था

बीरभूम हिंसा और 8 लोगों को जिंदा जलाने के मामले के लगातार तूल पकड़ने के बाद गुरुवार को पुलिस ने हिंसा के मुख्य आरेाप अनारूल हसन को गिरफ्तार कर लिया। अनारूल ममता बनर्जी की पार्टी टीमएसी से 1998 से जुड़ा था। उसकी संलिप्तता की जानकारी के बाद सीएम ममता बनर्जी ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।  

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum Violence Case) में 8 लोगों को जिंदा जलाने के मामले का मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन (Anarul Hussain Arrested) गिरफ्तार कर लिया गाय है। गुरुवार को पुलिस ने उसे तारापीठ से गिरफ्तार किया। आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banarjee) ने रमपुरहाट के उस गांव में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। इससे पहले ममता ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। अनारूल 1998 से ममता बनर्जी की पार्टी से जुड़ा था।

अनारूल ही था हमलावरों का लीडर  
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh)ने बताया कि बीरभूम हिंसा ममले में आरोपी नेता अनारूल की तलाश में एसआईटी छापेमारी कर रही थी। सीएम ममता बनर्जी ने खुद अपनी पार्टी के आरोप नेता को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। सोमवार की रात आग लगाकर जिंदा जलाने की घटना में बाल-बाल बचे मिहिलाल शेख ने पुलिस के सामने अनारूल का नाम लिया था। उसने पुलिस को बताया था कि उस रात गांव पर हमले का नेतृत्व अनारुल हुसैन ने किया था। मुख्यमंत्री के सामने घटना की जानकारी देते हुए उसकी आंखों में आंसूू छलक आए थे। 

हिंसा प्रभावित इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे 
दो दिन पहले हुई इस घटना को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि बीरभूम के जिस गांव में घटना हुई वहां घटनस्थल की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। कोर्ट ने गवाहों की सुरक्षा के भी बंदोबस्त करने को कहा था। कोर्ट के आदेश के बाद हिंसा वाले इलाके में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें सड़क से लेकर संसद तक बीरभूम हिंसा की गूंज, राज्यपाल धनखड़ बोले- ऐसी घटनाओं से सबक ले पश्चिम बंगाल सरकार 

Latest Videos

राज्यपाल बोले- घटना से सबक ले सरकार 
इस नृशंस हत्याकांड पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर ममता सरकार को आईना दिखाया है। उन्होंेने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अपना बचाव करने की बजाय इनसे सबक लेना चाहिए। इससे पहले भी धनखड़ ने कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था और मानवाधिकार कहीं नहीं दिख रहे हैं। बीरभूम के रामपुर हाट में भयावह हिंसा और आगजनी का तांडव बताता है कि राज्य हिंसा और अराजकता की संस्कृति की चपेट में है।  

यह भी पढ़ें West Bengal Violence : राज्यपाल धनखड़ ने ममता सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाए ये आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News