जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर मलेशिया के PM बोले- हम सबूत देखने के लिए हैं तैयार

मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर कहा कि हम भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले किसी भी सबूत को देखने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) ने कहा है कि वह जाकिर नाइक (Zakir Naik) के प्रत्यर्पण के लिए भारत के अनुरोध के संबंध में "किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं।" उन्होंने कहा कि नाइक ने मलेशिया में भारत के खिलाफ कोई विवादित बात नहीं कही है।

अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे से बातचीत में इब्राहिम ने कहा, "जब तक जाकिर नाइक समस्या पैदा नहीं करता या सुरक्षा को खतरा नहीं पहुंचाता, हम इस मामले को यहीं रहने देंगे। हम कानून के तहत उसे प्रत्यर्पित करने के लिए भारत द्वारा दिए जाने वाले किसी भी सबूत के लिए तैयार हैं।"

Latest Videos

2022 में मलेशिया का पीएम बनने के बाद अनवर इब्राहिम पहली बार भारत आए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया।

कौन है जाकिर नाइक?

जाकिर नाइक विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक है। उसका जन्म मुंबई में हुआ था। अपनी बातों से नफरत फैलाने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद वह 2016 में भारत से भाग गया था। भारत के न चाहने के बाद भी पिछली महाथिर मोहम्मद सरकार ने नाइक को मलेशिया में स्थायी रूप से रहने की अनुमति दी थी। नाइक का संगठन IRF (Islamic Research Foundation) भारत में बैन है।

कश्मीर मुद्दे पर अनवर इब्राहिम बोले- यह भारत का आंतरिक मामला

मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम ने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि यह पूरी तरह से भारत का अंदरूनी मामला है। उन्होंने कहा, "हमने कश्मीर पर कोई खुला रुख नहीं अपनाया है। हमें शांति और सुरक्षा की जरूरत है और हमें तनाव कम करने की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें- आज से पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर पीएम मोदी, जानें क्या होगा खास

बता दें कि इस मामले में अनवर इब्राहिम ने मलेशिया के पूर्व पीएम महाथिर मोहम्मद से अलग रुख अपनाया है। महाथिर मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को पारित करने के भारत के कदम की आलोचना की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें- कोलकाता: आरजी कर हॉस्पिटल पहुंचे CISF के अधिकारी, यहां हुई थी डॉक्टर की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
महाकुंभ 2025 में कुमार विश्वास की कथा, बताया कैसे कहलाएंगे हनुमान के सच्चे सेवक
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना