सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं, जिसमें वह पोलैंड और यूक्रेन का दौरा करेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय वार्ता के साथ-साथ प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। वह पोलैंड और यूक्रेन का दौरान करेंगे। दो दिन यानी 21 और 22 तारीख को वह पोलैंड में रुकेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जबकि 23 अगस्त को वह यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज सुबह अपने प्राइवेट प्लेन से पोलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। पोलैंड में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री मोदी की आगामी विदेश यात्रा के बारे में घोषणा कर दी थी।

40 साल बाद जा रहे पोलैंड की यात्रा पर भारतीय पीएम
भारत की तरफ से 40 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पोलैंड के दौरे पर गया है। दोनों देशों के बीच आर्थिक दृष्ठि से मजबूत संबंध रहे हैं। पीएम मोदी आपसी संबंधों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पोलैंड के राजदूत ने भारतीय पीएम के दौरे को लेकर खुशी जताई है। विदेश में पीएम के स्वागत की भी तैयारियां की जा रही हैं। 

पढ़ें रूस के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी

30 साल बाद यूक्रेन का दौरा
भारतीय पीएम का 30 साल बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा हो रहा है। रूस में लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार किसी देश के पीएम का यूक्रेन दौरा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को खास तौर पर निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए जल्द ही आने का वादा किया था। पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस के साथ छिड़ी जंग पर विराम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर सकती है।