कर्नाटक में कांग्रेस का पोस्टर लगाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे पर जुर्माना

कर्नाटक में बिना अनुमति के कांग्रेस का पोस्टर लगाने पर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री प्रियांक खड़गे पर जुर्माना लगाया गया है। नगर निकाय से बिना अनुमति लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सार्वजनिक स्थान पर बैनर लगाया था।

Priyank Kharge Fined. कर्नाटक में बिना अनुमति के कांग्रेस का पोस्टर लगाने पर ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री प्रियांक खड़गे पर जुर्माना लगाया गया है। नगर निकाय से बिना अनुमति लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सार्वजनिक स्थान पर बैनर लगाया था। जानकारी के अनुसार कलबुर्गी शहर नगर निगम ने 5,000 का जुर्माना लगाया है। खड़गे ने नगर निकाय की कार्रवाई की सराहना की और अपने निजी कर्मचारियों से जुर्माना भरने को कहा है।

क्यों लगाया गया था कांग्रेस का बैनर

Latest Videos

जानकारी के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस का बैनर इसलिए लगाया गया क्योंकि भीमल्ली में कांग्रेस की गृह लक्ष्मी योजना शुरू होने वाली है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा मैसूरु से योजना शुरू करने के बाद कलबुर्गी जिले के प्रभारी के रूप में खड़गे ने कलबुर्गी जिले के भीमल्ली में गृह लक्ष्मी योजना शुरूआत की। कांग्रेस अपने चुनावी वादे पूरी करते हुए कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना शुरू कर चुकी है। यह राज्य की महिलाओं के लिए एक तरह की सामाजिक कल्याण योजना है। इस योजना के तहत एक परिवार की महिला मुखिया को सरकार की तरफ से प्रति महीने 2000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

गृहलक्ष्मी योजना के लिए 17,500 करोड़ रुपए का बजट

सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना के लिए कुल 17,500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। कर्नाटक सरकार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कुल 5 बड़े वादे किए थे। इनमें से 3 यानि शक्ति योजना, गृह ज्योति योजना और अन्न भाग्य योजना को लागू कर दिया है। गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस का चौथा वादा है। पांचवा वादा युवा निधि योजना जो राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती है। इन योजनाओं से जुड़े बैनर पर प्रियांक खड़गे, उनके पिता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कलबुर्गी दक्षिण विधायक अल्लमप्रभु पाटिल और कलबुर्गी उत्तर विधायक कनीज फातिमा के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं की तस्वीरें लगी हैं।

यह भी पढ़ें

Chandrayaan-3: इसरो ने शेयर किया ताजा वीडियो, बताया कैसे प्रज्ञान रोवर ने चंद्रमा पर खोजा सल्फर, WATCH

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh