कोलकाता डॉ. रेप-मर्डर मामले में नया मोड़: ममता का आरोप- BJP ने अस्पताल तोड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमलावर छात्र या किसी संगठन से नहीं बल्कि बीजेपी से जुड़े थे।

Sushil Tiwari | Published : Aug 15, 2024 2:01 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले छात्र या किसी संगठन से नहीं बल्कि बीजेपी से जुड़े हुए थे। ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की घटना की रिपोर्ट राज्यपाल से मांगी गई है।  

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। बीती रात डॉक्टरों के प्रदर्शन स्थल पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। अस्पताल और प्रदर्शन स्थल पर तोड़फोड़ करने के बाद हमलावरों ने डॉक्टरों और प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड समेत कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई है। सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर भी तोड़े गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि घटना के वक्त मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल मूकदर्शक बना रहा।

Latest Videos

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हमलावर ममता बनर्जी के गुंडे थे और उन्होंने सबूत मिटाने के लिए तोड़फोड़ की है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी बर्बादी के डर से बौखला गई हैं। तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमलावरों ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर हमलावरों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा कड़ी करने का भी आश्वासन दिया है। कोलकाता पुलिस ने कहा है कि हमलावर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे और अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।

इस बीच, अदालत के निर्देश पर सीबीआई ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार सिविल वॉलंटियर के अलावा अस्पताल के कुछ जूनियर डॉक्टरों पर भी उत्पीड़न में शामिल होने का आरोप है। आरोप है कि पुलिस उच्च राजनीतिक संपर्कों वाले इन डॉक्टरों को बचा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल